Home देश गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 599 अंक उछला,...

गिरावट के बाद शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 599 अंक उछला, 22,150 के करीब बंद हुआ निफ्टी

10
0

स्थानीय शेयर बाजारों में लगातार चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार (19 अप्रैल) को तेजी दर्ज की गई. तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 599.34 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 73,088.33 अंक पर बंद हुआ. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 151.15 अंक यानी 0.69 फीसदी की बढ़त के साथ 22,147.15 अंक पर बंद हुआ.

शुक्रवार के कारोबार में ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, सिप्ला और एमएंडएम निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, बजाज ऑटो, एक्सिस बैंक और नेस्ले टॉप लूजर रहे.
18 अप्रैल को लाल निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार
बीते कारोबारी दिन यानी 18 अप्रैल को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 455 अंत गिरकर 72,489 पर और निफ्टी 152 अंत टूट कर 21,996 पर बंद हुआ था. शेयर बाजार में गिरावट के कारण 4 दिनों में निवेशकों की संपत्ति 9.30 लाख करोड़ रुपये कम हो गई.

BSE ने अपने सीईओ के निवेश सलाह वाले डीपफेक वीडियो को लेकर आगाह किया
एनएसई के बाद बीएसई ने भी अपने एमडी और सीईओ सुंदररमण राममूर्ति के शेयरों की सिफारिश करने वाले डीपफेक वीडियो को लेकर निवेशकों को आगाह किया है. बीएसई ने 18 अप्रैल को जारी एक बयान में कहा कि उसके संज्ञान में कुछ ऐसे वीडियो एवं ऑडियो आए हैं जिनमें उसके शीर्ष अधिकारी कथित तौर पर कुछ शेयरों और निवेश के बारे में सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं. एक्सचेंज ने इन वीडियो एवं ऑडियो को नकली, अनधिकृत और धोखाधड़ी वाले बताते हुए कहा कि इन्हें अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल से तैयार किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here