Home देश इस तारीख तक फ्री में आधार कार्ड करवा सकते हैं अपडेट, जानें...

इस तारीख तक फ्री में आधार कार्ड करवा सकते हैं अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

34
0

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल के समय में सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है. बिना आधार कार्ड के आपके कई जरूरी काम अटक सकते हैं. आधार जारी करने वाली संस्था UIDAI समय-समय पर यूजर्स को आधार अपडेट करने के लिए कहता है. हाल ही UIDAI ने नागरिकों से कहा था कि जिन लोगों को 10 साल या उससे अधिक पुराना आधार हो गया है, वह अपने आधार को अपडेट कर दें. इसके लिए UIDAI ने फ्री में आधार कार्ड अपडेट की सुविधा शुरू की है.

कब तक फ्री में आधार कार्ड कर सकते हैं अपडेट
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने की सुविधा दी हुई है. इसकी डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. पहले फ्री में आधार अपडेट करने की डेडलाइन 14 मार्च को खत्म हो रही थी. इसे अब आगे बढ़ाकर 14 जून, 2024 कर दिया गया है. अगर आप 14 जून तक आधार को ऑनलाइन अपडेट करते हैं तो आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. आधार केंद्र पर जाकर जानकारी अपडेट करने पर आपको शुल्क देना पड़ेगा.

UIDAI आधार अपडेट करने के लिए कर रही प्रोत्साहित
आधार एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. ऐसे में आधार से जुड़ी जानकारी को अपडेट रखना आवश्यक है वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. नागरिकों को आधार अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए UIDAI ने कई फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन को आगे बढ़ाया है. पहले इसकी डेडलाइन 14 दिसंबर को खत्म हो रही थी जिसे बाद में बढ़ाकर 14 मार्च कर दिया गया था. अब इसे बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दिया गया है. आमतौर पर आधार में डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये तक का शुल्क देना पड़ता है, जिसे आप 14 जून तक फ्री में कर सकते हैं.

आधार को कैसे कर सकते अपडेट
आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक बेवसाइट https://uidai.gov.in/ पर विजिट करें.
आगे होम पेज पर जाकर My Aadhaar Portal पर क्लिक करें.
फिर आधार नंबर और रजिस्टर मोबाइल नंबर पर मिले ओटीपी को दर्ज करके लॉगिन करें.
आगे डिटेल को चेक करके उसके आगे बने चेक बॉक्स पर टिक कर दें.
अगर आपको डेमोग्राफिक डिटेल अपडेट करना है तो आगे ड्रॉप डाउन मैन्यू पर जाकर उन दस्तावेज को सलेक्ट करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करें.
दस्तावेज अपलोड करते ही आपके आधार में दर्ज जानकारी अपडेट हो जाएगी.
इसके लिए आपको कोई शुल्क भी नहीं देना होगा.
एक नंबर एसआरएन जनरेट हो जाएगा, जिसे ट्रैक करने के लिए रख लें.
जांच के बाद आपका आधार अपडेट हो जाएगा और एसएमएस से आपको जानकारी मिल जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here