Home देश यहां पाताल में समा रही है जमीन, लोग 50 फीट गड्ढे में...

यहां पाताल में समा रही है जमीन, लोग 50 फीट गड्ढे में उतरकर कर रहे ऐसा काम, हिल गया प्रशासन

46
0

बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड के सहजरासर गांव के पास 16 अप्रैल को अचानक करीब एक बीघा जमीन धंसने बने रहस्यमयी गड्ढा का राज अभी तक सामने नहीं आ पाया है. जमीन धंसने के कारण करीब 50 फीट गहरा गड्ढा बन गया और उसके आसपास की जमीन में दरारे भी बढ़ रही हैं. प्रशासन ने इस क्षेत्र में प्रवेश निषेध कर दिया है. ऐसे में आज जयपुर से आई भारतीय भू-सर्वेक्षण अधिकारियों की टीम ने एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचकर इस गड्ढे का जायजा लिया. यह टीम कल से इस गड्ढे पर स्टडी करेगी और घटना के कारणों का पता लगाएगी. हलाकि अभी तक इस घटना को सिंक होल माना जा रहा है.

बीकानेर के लूणकरणसर उपखंड के सहजरासर गांव के पास 16 अप्रैल को अचानक करीब एक बीघा जमीन धंसने बने रहस्यमयी गड्ढा का राज अभी तक सामने नहीं आ पाया है. जमीन धंसने के कारण करीब 50 फीट गहरा गड्ढा बन गया और उसके आसपास की जमीन में दरारे भी बढ़ रही हैं. प्रशासन ने इस क्षेत्र में प्रवेश निषेध कर दिया है. ऐसे में आज जयपुर से आई भारतीय भू-सर्वेक्षण अधिकारियों की टीम ने एसडीएम के साथ मौके पर पहुंचकर इस गड्ढे का जायजा लिया. यह टीम कल से इस गड्ढे पर स्टडी करेगी और घटना के कारणों का पता लगाएगी. हलाकि अभी तक इस घटना को सिंक होल माना जा रहा है.

भू-सर्वेक्षण अधिकारी देवप्रसाद साहू ने बताया, ‘अभी हम साइट का निरीक्षण कर रहे हैं. कल से विधिवत स्टडी शुरू की जाएगी. इस क्षेत्र के डेटा को भी एकत्र किया जाएगा. तभी हम बता पाएंगे कि यहां पर असल में क्या हुआ है. वैसे तो घटना प्राकृतिक ही लग रही है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here