Home देश दो दिन की गिरावट के बाद फिर चढ़े सोने-चांदी के दाम, आगे...

दो दिन की गिरावट के बाद फिर चढ़े सोने-चांदी के दाम, आगे कैसी होगी गोल्ड की चाल

27
0

बीते दो दिनों से सोने-चांदी के भाव में आ रही गिरावट आज (24 अप्रैल) थम गई. मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में महंगा होने के बाद सोने की कीमत 72,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार हो गया है. वहीं, चांदी का भाव 83,700 रुपये प्रति किलोग्राम से ज्यादा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 410 रुपये की तेजी के साथ 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. इससे पहले के कारोबारी सत्र में सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
इसी तरह चांदी की कीमत 250 रुपये के उछाल के साथ 85,750 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.

विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,322 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 12 डॉलर अधिक है. इसके अलावा चांदी भी तेजी के साथ 27.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है. पिछले सत्र में यह 26.80 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

कीमतों में तेजी जारी रहने के आसार
सोने की कीमतों में हालिया उतार-चढ़ाव की वजह यह है कि अमेरिका में इकोनॉमी से जुड़े डेटा आने से पहले इनेवस्टर्स सावधानी बरत रहे हैं. हालांकि, गिरावट के बावजूद एनालिस्ट को गोल्ड की कीमतों में तेजी जारी रहने की उम्मीद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here