आपको यह जानकर बहुत हैरानी होगी कि दुनियाभर के शेयर बाजारों में मई (May) महीने का खास महत्व है. कहा जाता है कि मई के महीने में शेयर गिर सकते हैं. इस टर्म को अंग्रेजी में सेल इन मे एंड गो अवे (Sell in May and Go Away) कहा जाता है. हालांकि इसका यह मतलब कतई नहीं है कि इस महीने में बाजार गिरेगा ही. तो फिर इसका सही-सही मतलब क्या है? चलिए जानते हैं.
‘मई में बेचो और दूर हो जाओ’ ट्रेडर्स को बताता है कि उन्हें इस महीने में अपने स्टॉक बेचने के बारे में सोचना चाहिए. यदि वे बेचते हैं तो पैसा निकालकर बैंक में रख लेना चाहिए. उसके बाद कहीं चले जाओ और फिर नवम्बर में शेयर बाजार में फिर से एंट्री करो. कुल मिलाकर, माना जाता है कि गर्मियों के इस सीजन में बाजार में ज्यादा तेजी नहीं आती. हां, गिरावट जरूर आ सकती है. इस समय के दौरान आप शेयर बाजार से दूर रहकर अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं.
चौंका देंगे ये आंकड़े!
फाइनेंशियल एक्सप्रेस ने इस बारे में एक रिपोर्ट छापी है. इस रिपोर्ट में लिखा गया है कि कॉर्पोरेट फाइनेंस रिसर्च के मुताबिक, पुराने आंकड़े ‘मई में बेचो और दूर हो जाओ’ की धारणा के हक में गवाही देते हैं. 1945 से अब तक ऐसी ही एक स्थिति देखने को मिलती है. एस एंड पी 500 इंडेक्स ने नवम्बर से अप्रैल के 6 महीने में 6.7 प्रतिशत बढ़ोतरी की है, जबकि मई से अक्टूबर के बीच (6 महीने की अवधि) में केवल 2 फीसदी की ही वृद्धि देखने को मिली है. यह भी देखने को मिला है कि यही इंडेक्स मई से अक्टूबर वाले 6 महीनों में दो-तिहाई समय ही पॉजिटिव रिटर्न देता है, जबकि बाकी के 6 महीनों में यह प्रतिशत बढ़कर 77 तक पहुंच जाता है.
ऊपर दिए गए आंकड़े केवल आंकड़े हैं. हो सकता है कि इन 6 महीनों में रिटर्न कम मिले या कभी कभार नेगेटिव भी मिले, मगर निवेशित रहना ही सबसे अच्छी रणनीति है. खासकर लॉन्ग टर्म के निवेशकों को बार-बार पैसा निकालना नहीं चाहिए.