Home देश X पर देखिए फिल्म, जल्द आएगा ‘AI ऑडियंस’ फीचर भी, एलन मस्क...

X पर देखिए फिल्म, जल्द आएगा ‘AI ऑडियंस’ फीचर भी, एलन मस्क का बड़ा प्लान

65
0

टेस्ला और स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने शुक्रवार को बड़ा ऐलान किया है. दरअसल, सोशल मीडिया एक्स (X) यूजर्स फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर मोनेटाइजेशन (Monetisation) के जरिए आय अर्जित कर सकते हैं.

अपनी बहन टोस्का मस्क (जो कि स्ट्रीमिंग सर्विस पेशनफ्लिक की को-फाउंडर हैं) को जवाब देते हुए मस्क ने कहा, “यूजर्स अब एक्स पर फिल्म, टीवी सीरीज और पॉडकास्ट को आसानी से पोस्ट कर सब्सक्रिप्शन के जरिए मोनेटाइजेशन का फायदा उठा सकते हैं.”

टोस्का ने अगले पोस्ट में लिखा कि लोग अब एंक्स पर फिल्म देख रहे हैं. यह काफी अच्छा है. कुछ यूजर्स ने इस दौरान मस्क को सलाह दी कि बिना सब्सक्रिप्शन लिए फिल्म देखने के लिए उन्हें एक वन टाइम फीस भी रखनी चाहिए.

जल्द ही आने वाला है ‘एआई ऑडियंस’ फीचर
इसके अलावा मस्क ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि ‘एआई ऑडियंस’ फीचर जल्द ही आने वाला है. उन्होंने इस नए फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी मदद से आप ऐड के लिए अपनी टारगेट ऑडियंस तक जल्द ही पहुंच सकते हैं. हमारा एआई सिस्टम कुछ ही सेकंड्स में आपके ऐड के लिए उपयुक्त यूजर्स का एक पूल तैयार कर देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here