Home देश जेद्दा का चाहिए था वैध वर्क वीजा, इस जुगाड़ से बन गया...

जेद्दा का चाहिए था वैध वर्क वीजा, इस जुगाड़ से बन गया काम, एयरपोर्ट पर पता चला कुछ ऐसा, खिसक गई पैरों तले जमीन

48
0

इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट  के इमीग्रेशन काउंटर पर खड़े ज़ैनुल की मुसीबत अचानक से बढ़ गई थी. वैध वीजा-पासपोर्ट होने के बावजूद उसके ऊपर मुसीबत के घने बादल मड़राना शुरू हो चुके थे. वहीं, इमीग्रेशन ब्‍यूरो के अफसर का सख्‍त होता लहजा और पैने सवालों की बौछार ने उसकी बेचैनी को बढ़ाना शुरू कर दिया है. उसका दिल उस वक्‍त बैठ गया, जब उसे बताया गया कि अब वह जेद्दा नहीं बल्कि एयरपोर्ट पुलिस की हिरासत में भेजा जा रहा है.

आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्‍त उषा रंगनानी ने बताया कि 23 वर्षीय ज़ैनुल आबेद्दीन मूल रूप से उत्‍तर प्रदेश के बिजनौर जिले के अंतर्गत आने वाले सराय दादुमबार गांव का रहने वाला है. ज़ैनुल गल्‍फ एयर की फ्लाइट GF-135 से जेद्दा जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. जेद्दा जाने के लिए उसके पास असली पासपोर्ट और वैध वर्क वीजा तो वैध था, लेकिन उसके पासपोर्ट से कई पेज नदारद थे. जिसके चलते, ज़ैनुल को हिरासत में लिया गया था.

प्रारंभिक पूछताछ के बाद इमीग्रेशन ब्‍यूरो ने ज़ैनुल को आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया था. पुलिस की पूछताछ के दौरान, उसने बताया कि उसके लिए जेद्दा के वर्क वीजा का इंतजाम एजाज़ नामक एक ट्रैवल एजेंट ने किया था और वर्क वीजा लगाने के लिए उसने अपना पासपोर्ट एजाज़ को दिया था. इस खुलासे के बाद पुलिस ने ज़ैनुल के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और पासपोर्ट एक्‍ट की धारा 12 की तहत गिरफ्तार कर लिया गया था.

शुरू हुई एजाज़ की तलाश
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि ज़ैनुल की गिरफ्तारी के साथ आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस ने ट्रैवल एजेंट एजाज़ की तलाश शुरू कर दी. एजाज़ की गिरफ्तारी के लिए इंस्‍पेक्‍टर राजकुमार के नेतृत्‍व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई मदन लाल और एएसआई शिवराम भी शामिल थे. लोकल इंटेलीजेंस और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस टीम ने अज़ाज़ुल हक़ सिद्दीकी उर्फ एजाज़ को दिल्‍ली के जामिया नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में कबूली यह बात
डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि पूछताछ के दौरान एजाज़ ने ज़ैनुल को पासपोर्ट से छेड़छाड़ की बात कबूल कर ली है. उसने बताया कि वह न्‍यू फ्रेंड्स कॉलोनी में हीना इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक कंपनी चलाता है, जिसका का लोगों को विदेश में नौकरी दिलाना है. 2024 की शुरूआत में ज़ैनुल ने उससे संपर्क किया था और जेद्दा में नौकरी का इंतजाम कर उसे भेजने को कहा था. इस काम के एवज में दोनों के बीच 1.3 लाख रुपए में बात तय हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here