छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है. पिछले कई दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में दिन में धूप और शाम को बारिश हो रही है या बादल छा रहे हैं. मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है. दुर्ग, बिलासपुर और बस्तर संभाग में बूंदाबांदी के साथ अंधड़ चल सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे में प्रदेश के अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग के सुकमा, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कांकेर, कोण्डागांव, बीजापुर और नारायणपुर जिले में तेज बारिश हो सकती है. तो वहीं बालोद, धमतरी, बिलासपुर, गरियाबंद, रायपुर, राजनांदगांव जिले में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
रायपुर में छाए बादल
राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 39.7 डिग्री रहा. वहीं रात का पारा 28.5 डिग्री रहा. शुक्रवार को सुबह से रायपुर में बादल छाए रहे. आज का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. बुधवार को रायगढ़ जिला सबसे गर्म रहा, तो वहीं गुरुवार को कोरबा में सबसे ज्यादा 43.8 डिग्री तापमान रहा. कुछ दिनों से प्रदेश के अधिकमत तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के उत्तर और मध्य क्षेत्र में तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है. सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है. तो वहीं बस्तर संभाग के अधिकमत तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना कम है. मौम विभाग के मुताबिक बस्तर संभाग में आने वाले 3 दिनों तक बारिश हो सकती है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान कोरबा में 43.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं सबसे कम तापमान नारायपुर में 21.2 डिग्री रहा.