Home समाचार जियो वाले जान लेकर रहगें…

जियो वाले जान लेकर रहगें…

99
0
filter: 0; jpegRotation: 90; fileterIntensity: 0.000000; filterMask: 0; module:1facing:0; hw-remosaic: 0; touch: (-1.0, -1.0); modeInfo: ; sceneMode: Auto; cct_value: 0; AI_Scene: (-1, -1); aec_lux: 0.0; hist255: 0.0; hist252~255: 0.0; hist0~15: 0.0;

राजनांदगांव: शहर में विगत कई महिनों से जियों फाईबर के केबल तार हर क्षेत्र में लापरवाही तरिके से बिछाये जा रहे है,

जिसमें प्रथम दिृष्टया देखने पर सहज ही पढ़े-लिखे लोग अंदाजा लगा सकते है कि जियो फाईबर के केबल तार विद्युत खंभों में लगी 11केवी की नंगी तारों को छुते हुए जियो के केबल तार नजर आ रहे है, यहां यह सर्वविदत है कि यदि मुसलाधार बारिश हुई तो जगह-जगह करंट घरों व सड़कों तक पहुंच जायेगी।

यहां यह भी उल्लेखनिय है कि जिन घरों में कनैक्शन कट चुके है वहां की तारे सड़कों व खंभों पर लटक रही है।  हमारे प्रतिनिधि द्वारा जियो के अम्बेडकर चौक के पास स्थित आफिस जाकर इस बात की शिकायत की गई लेकिन वहा उपस्थित जियो फाईबर कम्पनी से संबंधित कोई राजू मंडल नामक व्यक्ति द्वारा साफ-साफ यह कहकर पल्ला झाड़ते हुए कहा गया कि यह हमारा काम नहीं है इसकी दुसरी टिम होती है

लेकिन उन्होंने दुसरी टीम का नाम, नम्बर व कोई पता भी नहीं बताया साथ उन्होंने यह भी कहा यदि कंरेट का डर है तो विद्युत विभाग से कम्पलेन करों।

हमारे प्रतिनिधि विद्युत विभाग द्वारा सूचना दी गई तो तत्काल विद्युत विभाग की टीम पनेका चौक में पहुंची व जियो फाईबर के वायरों को 11केवी के नंगे तारो से चिपके देखकर अंचभित हो गये व उन्होंने तत्काल जहां-जहां चिपके वायरों को देखा उन्हें काटकर अलग कर दिया, तत्पश्चात कुछ ही घंटों में जियो फाईबर के कर्मचारी वहा पहुंंचे वायर जोडऩे को जिसे हमारे प्रतिनिधि ने देख कर वायरिंग विद्युत तारों से अलग करने को कहां लेकिन वे लोग गैर जिम्मेदार तरिके से बात करते हुए अपने अधिकारी से बात कराया तब पता चला कि जो राजू मंडल हमारे प्रतिनिधि को यह कहकर अपने आफिस से वापस भेज दिया था कि यह हमारा काम नहीं है

पर वायरिंग जोडऩे वाले कार्मचारियों ने जिससे बात कराया वही जियो फाईबर कम्पनी का ही राजू मंडल था। यहां यह भी उल्लेखनी है यदि शहरवासी व जनप्रतिनधि नेता, पत्रकार व आम जनता जागरूक होकर यदि जियो फाईबर द्वारा बिछाये जा रहे मौत के जाल को देखकर भी नजर अंदाज करते है तो इसका खमियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here