Home देश क्या सीयूईटी यूजी पेपर लीक हो गया? 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स दोबारा...

क्या सीयूईटी यूजी पेपर लीक हो गया? 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स दोबारा देंगे परीक्षा, नोट कर लें नई डेट

37
0

सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 24 मई, 2024 के बीच आयोजित की जा रही है. लाखों स्टूडेंट्स ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट – यूजी के लिए आवेदन किया है. सीयूईटी यूजी के पहले ही दिन यानी 15 मई की परीक्षा को दिल्ली के केंद्रों के लिए रद्द कर दिया गया था. अब उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर का एक परीक्षा केंद्र चर्चा में है. वहां सीयूईटी यूजी पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीयूईटी यूजी के दूसरे ही दिन यानी 16 मई, 2024 को उत्तर प्रदेश के कानपुर के महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ फार्मेसी में एक सेंटर में शिफ्ट 2 (बी) का पेपर गलत बांट दिया गया था (CUET UG Exam Centre). पेपर खत्म होने से पहले ही उसके लीक होने की अफवाह फैल गई. एनटीए ने इन खबरों को निराधार बताते हुए अपना नोटिस जारी किया है. कानपुर के इस परीक्षा केंद्र पर सीयूईटी यूजी एग्जाम दोबारा आयोजित करवाया जाएगा.

CUET UG Paper Leak: कानपुर के सीयूईटी यूजी एग्जाम सेंटर में क्या हुआ?
यह मामला कानपुर के महाराणा प्रताप कॉलेज ऑफ फार्मेसी में स्थित एग्जाम सेंटर का है. एनटीए ने बताया कि यहां गलती से हिंदी मीडियम के परीक्षार्थियों को अंग्रेजी भाषा का प्रश्न पत्र दे दिया गया था. इससे 220 से ज्यादा स्टूडेंट्स प्रभावित हुए हैं. सीयूईटी यूजी पेपर लीक होने की बात सिर्फ एक अफवाह है. ये स्टूडेंट्स 29 मई, 2024 (बुधवार) को फिर से सीयूईटी यूजी परीक्षा देंगे. अन्य स्टूडेंट्स के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

CUET UG 2024: दिल्ली के स्टूडेंट्स भी 29 को देंगे सीयूईटी यूजी परीक्षा 
बता दें कि सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से शुरू हुई थी. उसके ठीक एक दिन पहले यानी 14 मई को दिल्ली के सेंटर्स के लिए जरूरी नोटिस जारी किया गया था. दिल्ली के सभी सेंटर्स पर इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. एनटीए ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए यह फैसला लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 के चलते दिल्ली में एग्जाम सेंटर पर ड्यूटी के लिए शिक्षकों की कमी के चलते यह निर्णय लिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here