देश में लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है. 20 मई को पांचवे चरण की वोटिंग होने वाली है. तमाम राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड चुनाव प्रचार करने पहुंचे. जमशेदपुर के घाटशिला में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. यहां पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को विकास का कखग भी नहीं मालूम है. झारखंड राज्य इतना अमीर है, लेकिन यहां के लोग गरीब हैं.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि झारखण्ड का नाम आते ही नोटों की गड्डी की याद आती है. ये लोग सेना की भी जमीन छीन ली. जो नोटों के पहाड़ मिले हैं वो पैसा किसका है. वो आपका पैसा है. ये लोग सोचते हैं अरबों का भ्रष्टाचार करो और वकील को भी इसी में से पैसे दें देंगे. वकील के पैसे भी भ्रष्टाचार के पैसे से देंगे. मैं कानूनी सलाह ले रहा हूं कि आपका पैसा आपको कैसे मिले.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि आपका उत्साह बता रहा है कि 4 जून को क्या होने वाला है. लोकसभा चुनाव देश को सशक्त बनाना, युवाओं को सशक्त बनाने के भविष्य को चुनता है. चुनाव में राष्ट्रीय सुरक्षा की बात होनी चाहिए, इंफ्रास्टक्चर पर बात होनी चाहिए, विकास की बात होनी चाहिए. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को विकास की कोई सोच नहीं है. इनके मुद्दे क्या हैं. गरीबों के धन लूटेंगे, झूठ बोलेंगे. इनकी सच्चाई पूरा देश जान रहा है.