Home देश म्यांमार बॉर्डर से भारत में घुसी कार, पुलिस ने दिखाया हाथ, मिला...

म्यांमार बॉर्डर से भारत में घुसी कार, पुलिस ने दिखाया हाथ, मिला ऐसा सामान कि रह गए हैरान

51
0

भारत-म्यांमार बॉर्डर पर आए दिन कोई ना कोई घटना घटते रहती है. रविवार को एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल म्यांमार बॉर्डर से एक कार भारत की सीमा में घुसी थी. असम के कछार में पुलिस ने कार को रोका और चेक किया. कार को चेक करने के दौरान पुलिस को जो मिला उसे देख पुलिस दंग रह गई.

असम पुलिस ने कछार जिले में मिजोरम के साथ इंटरनेशन बॉर्डर पर 105 करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की हैं. एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस के मुताबिक, ड्रग्स म्यांमार से मिजोरम के रास्ते लाया गया था. मिजोरम के मूल निवासी तीन व्यक्तियों को नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

कछार जिले के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने कहा कि पुलिस ने शनिवार देर रात असम-मिजोरम सीमा के पास अटलबस्ती इलाके में छापेमारी की और एक कार में ड्रग्स का पता लगाया. महत्ता ने कहा, “हमने काले चमड़े के नौ बैग बरामद किए, जिनमें 8.78 किलोग्राम हेरोइन और 1.54 किलोग्राम हेरोइन से भरे 60 साबुन के डिब्बे थे. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हेरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 105 करोड़ रुपये है.”

NDPS के तहत मामला दर्ज
जिन तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, वे हैं डेनियल सी. लालचंदामा (32), लालतालंजोवा (उम्र 31), और मालसावमेंगी (36). पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों को उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) के तहत दर्ज मामले के जवाब में सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here