छत्तीसगढ़ के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से लगभग 2 डिग्री कम दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान में भी कमी दर्ज की गई. लेकिन बादल छाए रहने के कारण काफी उमस रही और लोग इससे हलकान होते रहे. मौसम विभाग का कहना है कि आज सोमवार को भी सुबह से आसमान पर बादल छाए रहेंगे और शाम या रात को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
रविवार को रायपुर में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.2 डिग्री कम है. प्रदेश में सबसे ज्यादा 42.2 डिग्री तापमान डोंगरगढ़ और दुर्ग में दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान 20.3 डिग्री नारायणपुर में रिकॉर्ड किया गया.
रविवार को बस्तर संभाग के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा में सबसे ज्यादा 12 और छिंदगढ़ में 9 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. बड़ेराजपुर में 5, कटेकल्याण, बास्तानार, कोंटा, जगदलपुर, भोपालपटनम में 3 सेंटीमीटर, कुंआकोंडा, बीजापुर, केशकाल, दंतेवाड़ा, लोहंडीगुड़ा में 2 उसूर, कांकेर, दरभा, गीदम और भैरमगढ़ में 1-1 सेंटीमीटर बारिश हुई है.
मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि इन दिनों कई द्रोणिका बनी हुई है. एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से पूर्वी उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तरी बिहार तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी हुई है. दूसरी द्रोणिका पूर्वी उत्तर प्रदेश से मध्यप्रदेश होते हुए मध्य महाराष्ट्र तक समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक बनी है.