Home देश हज यात्रा के लिए आज उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट, जानें किस वजह...

हज यात्रा के लिए आज उड़ान भरेगी पहली फ्लाइट, जानें किस वजह से रद्द हुई 4 ट्रेनें

37
0

हज यात्रा 2024 के लिए जयपुर एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट आज उड़ान भरेगी. एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 से हज यात्रियों का पहला दल रवाना किया जाएगा. आज विशेष बोइंग विमान से 440 हज यात्रियों को रवाना किया जाएगा. हज यात्रियों को 10 बजे तक एयरपोर्ट पर रिपोर्टिंग करनी है. यह फ्लाइट दोपहर 1.30 बजे जयपुर से जेद्दाह के लिए उड़ान भरेगी. हज कमेटी अध्यक्ष इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

उत्तर पश्चिम रेलवे से रेल यात्रियों के लिए राहतभरी खबर सामने आई है. NWR के अंबाला मंडल में चल रहा किसान आंदोलन खत्म हो गया है. शंभू रेलवे स्टेशन से किसानों ने आंदोलन खत्म कर दिया है. उसके बाद अब सभी ट्रेनों को रि-स्टोर किया जा रहा है. लेकिन फिर भी NWR ने आज भी चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इसके पीछे कारण रैक की कमी बताई गई है. इनमें गाड़ी संख्या 14653 हिसार-अमृतसर, गाड़ी संख्या 14815 श्री गंगानगर-ऋषिकेश, गाड़ी संख्या 04743 हिसार-लुधियाना और गाड़ी संख्या 04745 चूरू-लुधियाना को रद्द रखा गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here