Home देश ओयो के आईपीओ पर फिर छाई घटा, कंपनी ने सेबी से वापस...

ओयो के आईपीओ पर फिर छाई घटा, कंपनी ने सेबी से वापस ले लिया आवेदन

44
0

जापान के सॉफ्टबैंक समर्थित हॉस्पिटेलिटी कंपनी ओरावल स्टे ने आधिकारिक तौर पर सेबी के पास जमा ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्ट्स को वापस ले लिया है. ये ओरावल स्टे जो कि ओयो होटल्स एंड होम्स की पैरेंट कंपनी है, लंबे समय से इसके भारतीय बाजार में आईपीओ लाने की चर्चा थी. ओयो ने मार्च 2023 में सेबी के कॉन्फिडेंशियल फाइलिंग रूट के तहत अपने दस्तावेज दाखिल किए थे. यह दूसरी बार है जब कंपनी ने अपनी आईपीओ एप्लीकेशन वापस ले ली है और अब ये निजी निवेशकों से चार अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर इक्विटी जुटा सकती है.

ओयो से 4 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर इक्विटी जुटाने के लिए संपर्क साधा गया- रितेश अग्रवाल
ट्रेवल टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म ओयो के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने बुधवार को कहा कि निजी निवेशकों ने चार अरब डॉलर तक के मूल्यांकन पर इक्विटी जुटाने के बारे में कंपनी से कॉन्टेक्ट साधा गया है. इकनॉमिक टाइम्स में छपी खबर में सूत्रों के मुताबिक रितेश अग्रवाल ने कर्मचारियों की टाउनहॉल मीटिंग में एक प्रेजेंटेशन के दौरान यह जानकारी दी है.

कंपनी की टाउनहॉल मीटिंग में ग्रुप सीईओ ने क्या कहा
टाउनहॉल मीटिंग में कंपनी के सीईओ रितेश अग्रवाल ने कहा, “ओयो से मित्र निवेशकों ने भी संपर्क किया है. ओयो कंपनी अपना कर्ज कम करने के लिए तीन-चार अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर या 38-45 रुपये प्रति शेयर पर एक छोटा इक्विटी दौर कर सकती है. कंपनी के ऑपरेशनल प्रॉफिट में सुधार, स्थिर ग्रॉस मार्जिन, कॉस्ट एफिशिएंसी और कुछ कर्ज के समय-पूर्व भुगतान के बाद ब्याज लागत में कमी से कंपनी की प्रॉफिटिबिलिटी बढ़ी है”

सॉफ्टबैंक समर्थित ओयो के लिए साल 2023-24 पहला नेट मुनाफेदार वर्ष रहा जिसमें उसने 99.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है. सूत्रों ने टाउनहॉल में पेश प्रेजेंटेशन का हवाला देते हुए कहा कि ओयो ने समूचे वित्त वर्ष में 888 करोड़ रुपये का कंसोलिटेडेटेड एबिटा (इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और एमॉरटाइजेशन से पहले की इनकम) दर्ज की है. वित्त वर्ष 2022-23 में यह 274 करोड़ रुपये रही थी.

ओयो फिर कर सकती है आईपीओ के लिए आवेदन !

इस बीच समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है कि ओयो अपने आईपीओ की मंजूरी के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास फिर से दस्तावेजों का मसौदा दाखिल करने की योजना बना रही है. हालांकि सूत्रों ने कहा कि ओयो फिलहाल 2.3 अरब डॉलर के मिनिमम वैल्यूएशन पर नए दौर की फंडिंग के लिए इंवेस्टर्स से बातचीत कर रही है. ये ओयो के 9 अरब डॉलर के अपने उच्चतम वैल्यूएशन से 70 फीसदी से ज्यादा की तेज गिरावट है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here