Home देश शनिवार रात ट्रेन रिजर्वेशन और रेलवे इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा, पहले टिकट...

शनिवार रात ट्रेन रिजर्वेशन और रेलवे इंक्‍वायरी सब बंद रहेगा, पहले टिकट करा लें टिकट बुक

97
0

हाल-फिलहाल में ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो तुरंत रिजर्वेशन करा लें. अगर इसमें देरी की तो हो सकता है कि सारी सीटें फुल हो जाएं. क्‍योंकि तकनीकी कारणों से ऑनलाइन और ऑफलाइन रिजर्वेशन संबंधी और 139 सभी तरह की सेवाएं बंद रहेंगी. उत्‍तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व सूचना दे दी है.

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार डाटा को कंप्रेस करने के लिए दिल्ली पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सर्विस) की सभी सेवाएं बंद रहेंगी. इसके तहत आरक्षण, निरस्तीकरण, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सेवाएं आती हैं. 25 मई को रात 11.45 बजे से देर रात 1.15 बजे तक लगभग 1.30 घंटे सभी तरह की सेवाएं बंद रहेंगी.

इसके चलते दिल्‍ली पीआरएस से संबंधित सभी ट्रेनों की सेवाएं बंद रहेंगी. देश में पांच शहरों से पीआरएस सर्विस संचालित होती हैं. इनमें से एक दिल्‍ली पीआरएस है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here