Home देश नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की तैयारी, इन स्टेशनों पर...

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को बंद करने की तैयारी, इन स्टेशनों पर शिफ्ट होंगी ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

29
0

भारत में रोजाना करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे देश में करोड़ों यात्रियों का आवागमन का सबसे सस्ता और प्रमुख साधन है. राजधानी होने के चलते नई दिल्ली स्टेशन में यात्रियों की हमेशा गहमागहमी रहती है. आंकड़ों के अनुसार करीब 6 लाख यात्री रोजाना नई दिल्ली स्टेशन से आवागमन करते हैं. इन यात्रियों के लिए एक बड़ी ख़बर सामने आई है. भारत की राजधानी नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन बंद होने वाला है.

दिल्ली रेलवे स्टेशन को हमेशा के लिए बंद नहीं किया जाएगा, बल्कि यह कुछ समय के लिए बंद होगा. रेलवे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की पुनर्विकास यानी रीडेवलपमेंट योजना के तहत इसे कुछ समय के लिए बंद करेगी. बताते चलें कि साल 2013 में रेल मंत्रालय द्वारा भारत के करीब 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास प्लान बनाया था. इसी री डेवलपमेंट प्लान के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का भी पुनर्विकास किया जाएगा. चलिए जानते हैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बंद होने के बाद कहां से मिलेंगे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बाकी ट्रेनें.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शिफ्ट होंगी ट्रेनें
पुनर्विकास योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को इस साल के अंत तक पूरी तरह से बंद किया जाएगा. इसके बाद पुनर्विकास का काम शुरू हो होगा. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना लगभग 300 ट्रेनें चलती हैं. रीडेवलपमेंट के लिए इन ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों पर शिफ्ट किया जाएगा.

चार साल तक बंद रह सकता है स्टेशन
पुनर्विकास योजना के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा और इस काम में लंबा वक्त लग सकता है. पहले रीडेवलपमेंट का यह काम एक साथ करने की योजना थी, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक अब इसे अलग-अलग फेज में किया जा सकता है. साल 2023 के रेल मंत्रालय बजट में इसे लेकर जानकारी दी गई थी. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के काम को पूरे होने में करीब चार साल का समय लग सकता है. यानी करीब 4 साल रेलवे स्टेशन बंद रहने का अनुमान है.

इन स्टेशनों से मिलेंगे यहां की ट्रेनें
आनंद विहार रेलवे स्टेशन – पूर्व की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए ट्रेनें आनंद विहार से मिलेंगी.

सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन – पंजाब हरियाणा जाने वाली ट्रेन सराय रोहिल्ला शिफ्ट की जा सकती है.

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन – राजस्थान महाराष्ट्र और गुजरात की ओर दिल्ली कैंट और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट की जा सकती है.

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन – तो वहीं इसके साथ बची हुई कुछ ट्रेनों को गाज़ियाबाद शिफ्ट किया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here