कल-परसों आग उगलेगा सूरज, छत्तीसगढ़ में लू संभव…
रायपुर. शनिवार को प्रदेशभर में बदली-बारिश का मौसम रहा. बावजूद इसके ज्यादातर संभागों में लोग भीषण गर्मी और उमस से परेशान रहे. आने वाले दो दिन में प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री वृद्धि होगी. मौसम विभाग का कहना है कि 27 मई और 28 मई को इस सीजन का चरम अधिकतम तापमान रहने की सम्भावना है, जिसके कारण मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो हिस्से में ग्रीष्म लहर चल सकती है. वहीं राजधानी 26 मई को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी हो सकती है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज भी बारिश संभव
एक दोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से तेलंगाना तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण विदर्भ और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके प्रभाव से प्रदेश में 26 मई को एक- दो स्थानों पर (मुख्यतः दक्षिण छग में) हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में वृद्धि का दौर प्रारंभ होने की संभावना है.
मानसून के लिए बनी हुई है अनुकूल स्थितियां
दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ते हुए दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग, दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी के बचे हिस्से, मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग और उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ भाग तक 25 मई को पहुंच गया. दक्षिण पश्चिम मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई है. एक गहरा अवदाब पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है तथा यह उत्तर दिशा की ओर 11 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से आगे बढ़ रहा है. यह खेपूपारा (बांग्लादेश) से 420 किलोमीटर दूर दक्षिण में, सागर द्वीप से 420 किलोमीटर दूर दक्षिण दक्षिण पूर्व में स्थित है. इसके लगातार उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए और अधिक प्रबल होकर चक्रवात के रूप में पूर्व मध्य और उससे लगे उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर 25 मई की शाम को पहुंचने के बाद लगातार उत्तर दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है. इसके और अधिक प्रबल होकर एक प्रबल चक्रवात के रूप में बांग्लादेश और सागरदीप के पास 26 मई को पहुंचने की संभावना है.
राजधानी में आज
चित्रांशोत्सव
चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति द्वारा चित्रांशोत्सव, मेडिकल कॉलेज सभागार में दोपहर 2 बजे से. शाम 4 बजे मेडिकल कॉलेज परिसर से भव्य शोभायात्रा.
वार्षिक साधारण सभा
महाराष्ट्र मंडल की वार्षिक साधारण सभा, सुबह 9 बजे से मंडल के चौबे कॉलोनी स्थित भवन में.
रक्तदान शिविर
पांचजन्य संतति विकास सेवा समिति छत्तीसगढ़ और कुनकुरी सेवा सदन के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर, रेलवे फाटक के पास शुक्रवारी बाजार में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक.
उर्स पाक
हजरत सैय्यद चांद शाह वली रहमतुल्लाह अलैह तीन मजार ‘नाके वाले बाबा’ के उर्स पाक की शुरुआत संदल जुलूस से. शाम 4 बजे असर की नमाज के बाद आस्ताने से संदल चादर निकाली जाएगी. बाद नमाज ईशा इमरान अशरफी, कारी मोहम्मद तौकीर मिया जामई व अन्य उलेमाओं की तकरीर.
बैठक
सहकार भारती छत्तीसगढ़ की बैठक, जागृति मंडल पंडरी में दोपहर 1 बजे से.
समर कैम्प
यूनियन क्लब एवं सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा मेगा समर कैंप, मोतीबाग चौक के समीप यूनियन क्लब में सुबह 10.30 बजे से. • विकास परिषद द्वारा नूतन उच्चतर माध्यमिक शाला आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में समर कैंप, सुबह 8 से पूर्वान्ह 11 बजे तक.
• चिल्ड्रन इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन (सीआईओ) द्वारा समर कैंप, अल फलाह टावर बैरनबाजार में पूर्वान्ह 11 से शाम 4 बजे तक.
निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण
गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा सतनामी युवाओं के लिए निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण व कॅरियर गाइडेंस की कक्षाएं, न्यू राजेंद्र नगर स्थित अकादमी भवन में पूर्वान्ह 11 बजे से.