अपने परिवार का एकमात्र सहारा रहे विष्णु पटेल के मृत्यु के
पश्चात् परिवार का भरण पोषण का समस्या उत्पन्न हो चुकी है
डोंगरगढ़: विकासखंड के ग्राम अछोली निवासी विष्णु पटेल उम्र 30 वर्ष राजनंदगांव से रात 10 बजे अछोली घर के लिए आ रहा था की मुसरा पंचायत के अंतर्गत ग्राम भानपुरी के पास 407 मजदा ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेबी 0844 जो की डोंगरगढ़ की ओर से तेज रफ्तार से लहराते हुए आ रही थी
जिसे देख बाइक चालक विष्णु पटेल ने अपनी गाड़ी को रोड के नीचे उतार दिया, उसके बाद भी अनियंत्रित ट्रक ने युवक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे युवक के सर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट आने एवं सर का नस फट जाने के कारण, नाक एवं मुंह से लगातार खून की उल्टी होने लगी, एक्सीडेंट को देख पास में ही फ्लैट नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित था वहां उपस्थित भीड़ तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को उठाया युवक ने ग्राम अछोली के सरपंच प्रतिनिधि टूमेश पटेल का नंबर बताते हुए कहा कि मैं ग्राम अछोली का हूं मेरे घर वालों को खबर कर दो इतना कह कर बेहोश हो गया,
तत्पश्चात ग्राम मुसरा सरपंच ने युवक को जिला चिकित्सालय पेंड्री में भर्ती करते हुए घर वालों को सूचित किया वहीं एक्सीडेंट करने के पश्चात भाग रहे ट्रक ड्राइवर को ग्रामीणों ने पीछा किया जिसे देख ट्रक ड्राइवर ने ठेलकडीह के पास ट्रक को खड़ा कर भाग गया सूचना मिलते ही ठेलकाडीह पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। वही मृत युवक विष्णु पटेल, रोजी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था जिसके एक 8 महीने की लड़का एवं 4 साल की लड़की है किंतु अपने परिवार का एकमात्र सहारा रहे विष्णु पटेल के मृत्यु के पश्चात् परिवार का भरण पोषण का समस्या उत्पन्न हो चुकी है