डोंगरगढ़: हेमचंद यादव विश्वविद्यालय द्वारा विगत दिनों
बीकाम भाग तीन का परीक्षा परीणाम घोषित किया गया
स्वीप ब्रांड अम्बेसडर
कु.निकिता गुप्ता प्रथम
विश्वविद्यालय का परीक्षा परिणाम जहां 85.93 प्रतिशत रहा। वही शासकीय नेहरू महाविद्यालय डोंगरगढ़ का परीक्षा परिणाम 64.16 प्रतिशत रहा। महाविद्यालय के
13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं 36 विद्यार्थी द्वितिय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।
महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई की स्वंय सेवक एवं स्वीप ब्रांड अम्बेसडर
अम्बेसडर कु. निकिता गुप्ता द्वारा कुल 1800 अंको में 1219 अंक प्राप्त कर 67.72 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितिय स्थान कु. डिम्पल कोसरे ने कुल 1207 अंक प्राप्त कर 67.05 प्रतिशत एवं कु. भावना ने 1202 अंक प्राप्त कर 66.77 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्रथम स्थान पर रही कु. निकिता गुप्ता महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई की स्वयं सेविका होने के साथ-साथ जिला निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप ब्रांड अम्बेसडर का भी प्रतिनिधित्व करती हैं।
इसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में भी सक्रिय रूप से अपनी सहभागिता प्रदान करती हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ई.वी रेवती एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष गोपाल कृष्ण यादव, बेदप्रकाश साहू सहायक प्राध्यापक, श्रीमती ज्योति साहू अतिथि सहायक प्राध्यापक देती हैं।
उसी प्रकार से द्वितिय स्थान कु. डिम्पल कोसरे एवं तृतीय स्थान प्राप्त कु. भावना ने अपना श्रेय अपने माता- पिता एवं महाविद्यालय के प्राध्यापकगणो को दिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.ई.वी रेवती के द्वारा सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए
उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।