शराब दुकान में साढ़े 33 लाख की चोरी, शिकायत लिखाने वाले कर्मचारी ही निकले चोर, ऐसे पकड़ाए…
रायपुर: राजधानी के खमतराई स्थित शराब दुकान में हुई चोरी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में शिकायत करने वाले शराब दुकान के कर्मचारी ही चोरी के मास्टर माइंड निकले। चार कर्मचारियों ने मिलकर शराब दुकान में रखी 33 लाख 57 हजार की नगदी चोरी कर ली थी।
जानकारी के मुताबिक, घटना खमतराई क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित विदेशी शराब दुकान की है। 28 मई को शराब दुकान में 36 लाख 76 हजार 120 रूपए की चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी। इतनी बड़ी रकम चोरी की शिकायत को रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने गंभीरता से लिया।
एएसपी लखन पटले को जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये। खमतराई पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला। इसी दौरान फुटेज में दुकान के कर्मचारी एक बोरे में कुछ ले जाते हुए दिखे।
पुलिस ने पहचान कर कर्मचारी कृष्ण कुमार बंजारे, साहेबलाल बंजारे, मनमोहन आडिल एवं रोशन कन्नौजे को हिरासत में लिया और उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई। आरोपी पुलिस को ज्यादा देर गुमराह नहीं कर पाये और दुकान के मुख्य शराब विक्रेता रोशन कन्नौजे के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की