Home छत्तीसगढ़  जमीन विवाद को लेकर गुस्साए कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को कुचला…

 जमीन विवाद को लेकर गुस्साए कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को कुचला…

55
0
बिलासपुर क्राइम न्यूज : जब महिला एवं उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को रौंद दिया। जिसमें पूर्व सरपंच बालिका कोल एवं उनके रिश्तेदार अलका कोल को गंभीर चोटे आई है
  1. महिला का सिम्स में उपचार जारी है।
  2. बीजा गांव के सभी ग्रामीण पहुंचे थाना।
  3. आरोपी गिरफ्तार ट्रैक्टर चालक कोटवार को पुलिस ने गिफ्तार कर किया है

तखतपुर -कोटवार ने ट्रैक्टर से पूर्व सरपंच महिला को कुचला, अस्पताल में उपचार जारी तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बीजा में खेत पर 2005 से पूर्व सरपंच महिला बालिका कोल एवं उनके परिवार का कब्जा हैं। आज सुबह अचानक करीब 10:00 बजे ग्राम बीजा का कोटवार आरोपी वीरेंद्र रजक आया और खेत को जबरदस्ती जोतने लगा।

जब महिला एवं उनके परिजनों ने इसका विरोध किया तो आरोपी कोटवार ने ट्रैक्टर से महिला को रौंद दिया। जिसमें पूर्व सरपंच बालिका कोल एवं उनके रिश्तेदार अलका कोल को गंभीर चोटे आई है साथ ही आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक, दोनों पुत्र व भतीजे ने महिलाओं के साथ मारपीट भी की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी हरीश टांडेकर अपने स्टाफ के साथ ग्राम बीजा पहुंचे है

ट्रैक्टर सहित आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इसके बाद बड़ी संख्या में ग्राम बीजा के ग्रामीण थाने पहुंचे थे। सभी कार्यवाही की मांग कर रहे थे। तखतपुर पुलिस ने प्रार्थी सुनील भारती की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक उसके बेटे शाहिल रजक भतीजा सागर रजक सहित 4 के विरुद्ध धारा 294 ,323 , 506, 307, 34 के तहत कार्यवाही की है साथ ही घायल महिलाओं का उपचार बिलासपुर सिम्स अस्पताल में जारी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here