Home छत्तीसगढ़ क्वांर मेला 2023 दौरान अक्षय लारोकर हत्याकाण्ड मामला में फरार हुये शेष...

क्वांर मेला 2023 दौरान अक्षय लारोकर हत्याकाण्ड मामला में फरार हुये शेष 02 आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में…

60
0

 क्वांर मेला 2023 दौरान अक्षय लारोकर हत्याकाण्ड मामला में फरार हुये शेष 02 आरोपी पुलिस के गिरफ्तर में
 घटना दिनांक 19.10.2023 से फरार थे दोनों आरोपी
 मामला में पूर्व में 11 आरोपियों एवं 03 अपचारी बालकों पकड़कर किया जा चुका है न्यायालय पेश

क्वांर नवरात्रि पर्व दौरान दिनांक- 19.10.2023 को अन्ना इडली के सामने रेलवे स्टेशन रोड डोंगरगढ़ के पास मृतक अक्षय लारोकर पिता स्व0 किरण लारोकर उम्र- 28 साल साकिन बुधवारी पारा डोंगरगढ़ तथा सोहेल राज पिता शेख अहमद उम्र- 26 साल बुधवारी पारा डोंगरगढ़ को निलिख रामटेके, कस्तु, सोहेल मिर्जा, राबिन साईमन एवं अन्य 10-12 साथियों द्वारा एक राय होकर हत्या करने की नियत से धारदार चाकु से ताबड़-तोड़ हमला कर गंभीर चोंट पंहूचाया था

जिससे अक्षय लारोकर कर ईलाज दौरान सी0एच0सी0 डोंगरगढ़ में मृत्यु हो गया था तथा सोहेल रजा को आयी चोंट के ईलाज हेतु उच्च स्तरीय चिकित्सायल रिफर किया गया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना डोंगरगढ़ में आरोपीगण के विरूद्ध धारा- 302, 307, 147, 148, 149 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण में कुल 11 आरोपियो एवं 03 अपचारी बालकों को पकड़कर वैधानिक कार्यवाही करते हुये न्यायालय में पेश किया जा चुका है।

मामला में आरोपी शेखर ठाकुर उर्फ खज्जी पिता बुधारू राम ठाकुर उम्र- 24 साल साकिन स्टेशन पारा ओ0पी0 चिखली राजनांदगांव एवं रवि यादव उर्फ कमलेश उर्फ जुजु पिता लक्ष्मण यादव उम्र- 27 साल साकिन स्टेशन पारा ओ0पी0 चिखली राजनांदगांव घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था।

कि दिनांक- 30.05.2024 को फरार आरोपीगण सकुनत में उपस्थित होने की मुखबीर सूचना मिलने पर थाना प्रभारी डोंगरढ़ सी0आर0 चन्द्रा द्वारा तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मोहित गर्ग, अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शुक्ला एवं एसडीआपी महोदय डोंगरगढ़ श्री आशिष कुंजाम को अवगत कराकर दिशा-निर्देश प्राप्त कर दिये गये दिशा-निर्देश अनुसार थाना डोंगरगढ़ से उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक शंकर गिरी गोस्वामी, प्र0आर0- अजीत टोप्पो, आरक्षक मनोज हरमुख, चन्द्रप्रताप सिंह, लीलाधर मण्डलोई का टीम तैयार कर आरोपीगण के पता तलाश हेतु उसके सकुनत पर टीम भेजा गया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा फरार आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत दिनांक- 30.05.2024 गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here