Home देश यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कब जारी होगा? सिर्फ upsc.gov.in से करें डाउनलोड

यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कब जारी होगा? सिर्फ upsc.gov.in से करें डाउनलोड

39
0

संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा 3 चरणों में होती है. यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स यानी पहले चरण की परीक्षा 16 जून, 2024 को है. इसके लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर एडमिट कार्ड से जुड़े अपडेट्स चेक कर सकते हैं. यूपीएससी ने फिलहाल सीएसई प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 डेट को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.

यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 एडमिट कार्ड सिर्फ upsc.gov.in पर जारी किए जाएंगे. इन 2 वेबसाइट के अलावा इसे कहीं और रिलीज नहीं किया जाएगा. इसलिए फेक न्यूज या गलत लिंक्स पर क्लिक न करें. यूपीएससी के ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपीएससी परीक्षा के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस समेत विभिन्न केंद्रीय सरकारी सेवाओं और विभागों में लगभग 1056 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें 40 रिक्तियां दिव्यांगों के लिए आरक्षित हैं.

यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी होने के बाद क्या करें?
इस साल यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 80 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 जारी होते ही उस पर दर्ज डिटेल्स को अच्छी तरह से चेक कर लें. अगर आपको एडमिट कार्ड में कोई भी गलती नजर आए तो अधिकारियों को इसकी सूचना जरूर दें.

1- नाम

2- फोटो

3- यूपीएससी परीक्षा केंद्र का पता

4- रोल नंबर

यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
यूपीएससी सीएसई 2024 प्रीलिम्स एडमिट कार्ड नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं-

1- संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.

3- अब वहां मांगी गई डिटेल्स एंटर करें.

4- यूपीएससी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

5- उसमें दर्ज सभी डिटेल्स अच्छी तरह से चेक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here