Home छत्तीसगढ़  चारधाम यात्रा में जाना परिवार को पड़ गया भारी, लौटते ही पहुंच...

 चारधाम यात्रा में जाना परिवार को पड़ गया भारी, लौटते ही पहुंच गए थाने, जानें पूरा मामला…

54
0

 चारधाम यात्रा में जाना परिवार को पड़ गया भारी, लौटते ही पहुंच गए थाने, जानें पूरा मामला

राजनांदगांव : तीन दिन पहले शहर के बंसतपुर थाना क्षेत्र के सांई दर्शन कॉलोनी में सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व अन्य सामान चोरी होने का मामला सामने आया था।

पीड़ित परिवार चारधाम यात्रा में गए थे। इस दौरान चोरी के सामानों की जानकारी सामने नहीं आई थी। वापस लौटने के बाद प्रार्थी ने चोरी हुए सामानों की जानकारी पुलिस को दी। प्रार्थी प्रभात गुप्ता अपने परिवार के साथ चारधाम यात्रा में गए थे। 30 मई को अज्ञात चोर दिनदहाड़े ताला तोड़कर घर में घुसे और आलमारी में रखे जेवरात व दीवान के अंदर रखे नकदी रकम चोरी करने की शिकायत दर्ज कराई है।

प्रार्थी ने बताया है कि चोरों ने आलमारी मे रखे 2 तोला सोने का हार, 5-5 ग्राम के तीन सोने की अंगूठी,5-5- ग्राम के सोने के तीन झूमका,2 जोड़ी चांदी का पायल, चांदी का छोटा लोटा और दीवान में रखे नकदी 4 लाख रुपए कुल जुमला साढ़े 5 लाख की चोरी कर फरार हुए हैं। बसंतपुर पुलिस के अनुसार आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों का फुटेज आया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here