महाराष्ट्र के अपहर्ता शहर में पुलिस के हत्थे चढ़े
० बूढ़ासागर के समीप अवाना होटल में ठहरे हुए थे अपहर्ता
० तीन अपहृत व्यक्ति पुलिस के संरक्षण में,, एक अपहर्ता फरार
राजनांदगांव : शहर के बसंतपुर पुलिस व जलगांव महाराष्ट्र से आई पुलिस ने बूढ़ासागर तालाब समीप स्थित अवाना होटल में छापा मार कर महाराष्ट्र से आकर यहां ठहरे 4 अपहर्ताओं को अपने शिंकजे में लिया।
वही महाराष्ट्र के जलगांव से अपहृत कर लाए गए तीन लोगों को पुलिस ने अपने संरक्षण में लिया है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र के जलगांव क्षेत्र से 5 लोग वहां के तीन व्यक्तियों को अपहृत कर उसे कही ले जा रहे थे।
राजनांदगांव में रात होने के कारण शहर के बूढ़ा तालाब के समीप स्थित अवाना होटल में वे सभी ठहरे हुए थे।
जलगांव पुलिस को मोबाइल लोकेशन सर्च में अपहरण कर्ताओं का शहर के होटल में ठहरे होने की जानकारी मिलते ही बसंतपुर पुलिस को अपने साथ लेते हुए सोमवार की सुबह अवाना होटल में रेड मारी।
इससे प्रतापगढ़ निवासी दो अपहरणकर्ता व रायपुर निवासी दो अपहरण कर्ता पुलिस के हत्थे चढ़े वही इस रेड की भनक लगते ही एक अपहरणकर्ता फरार हो गया।
पुलिस उसकी रायपुर तक पतासाजी करने के लिए दौड़ी पर वह अपहरण कर्ता पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। पुलिस फिलहाल प्रतापगढ़ व रायपुर के दो-दो अपहरणकर्ताओं को अपने हिरासत में ले लिया है।
वही महाराष्ट्र से अपहरण कर लाए जा रहे तीन व्यक्तियों को पुलिस ने अपने संरक्षण मेें लेकर अपहरण कर्ताओं के खिलाफ जांच कार्रवाई में जुट गई है।