Home देश बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीट, कहां जीता कौन, किसे मिली हार? देखें पूरी...

बीजेपी-कांग्रेस को कितनी सीट, कहां जीता कौन, किसे मिली हार? देखें पूरी लिस्ट…

67
0

लोकसभा चुनाव के नतीजे अब धीरे-धीरे साफ होने लगे हैं और विजयी उम्मीदवारों के नाम आने लगे है. गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की गांधीनगर सीट से जीत हासिल कर ली है. वहीं कंगना रनौत मंडी से जीत गई हैं. उधर राहुल गांधी भी रायबरेली से जीत चुके हैं, जबकि वायनाड से बड़ी बढ़त बनाए हुए हैं. इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी भी अपना गढ़ हैदराबाद बचाने में कामयाब रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) पूर्ण बहुमत हासिल करता दिख रहा है. हालांकि एनडीए अब 295 सीटों पर आगे चल रही है. इसमें बीजेपी अकेले 240 सीटें हासिल करती दिख रही है. हालांकि उसकी सीटों में इस बार बड़ी कमी आई है. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी इंडिया गठबंधन ने उसे कड़ी टक्कर दी है. इंडिया ब्लॉक 230 सीटों पर आगे चल रहा है

देखें किस सीट से कौन हारा, किसने हासिल की जीत…

लोकसभा सीट कौन जीता पार्टी कौन हारा पार्टी
गांधीनगर अमित शाह बीजेपी सोनल रमनभाई पटेल कांग्रेस
रायबरेली राहुल गांधी कांग्रेस दिनेश प्रताप सिंह बीजेपी
गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी यादवेंद्र सिंह कांग्रेस
हैदराबाद असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम माधवी लता बीजेपी
जालंधर चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस सुशील रिंकू बीजेपी
मंड्या एचडी कुमारास्वामी जेडीएस स्टार चंद्रू कांग्रेस
नागौर हनुमान बेनीवाल आरएलपी ज्योति मिर्धा बीजेपी
मंडी कंगना रनौत बीजेपी विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस
हासन श्रेयस पटेस कांग्रेस प्रज्वल रेवन्ना जेडीएस
धारवाड़ प्रह्लाद जोशी बीजेपी विनोद असूती कांग्रेस
बारामूला अब्दुल राशिद शेख निर्दलीय उमर अब्दुल्ला एनसी
खदूर साहिब अमृतपाल सिंह निर्दलीय कुलबीर सिंह जीरा कांग्रेस
पोरबंदर मनसुख मंडाविया बीजेपी ललित बसोया कांग्रेस
डायमंड हार्बर अभिषेक बनर्जी टीएमसी अभिजीत दास कांग्रेस
विदिशा शिवराज सिंह चौहान बीजेपी प्रतापभानु शर्मा कांग्रेस
हमीरपुर अनुराग ठाकुर बीजेपी सतपाल रायजादा कांग्रेस
सिरसा कुमारी शैलजा कांग्रेस अशोक तंवर बीजेपी
अरुणाचल पश्चिम किरेन रिजिजू बीजेपी नाबाम तुकी कांग्रेस

गौरतलब है कि अब तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी 542 सीटों में से 239 पर आगे है, जबकि कांग्रेस ने 99 पर बढ़त बना रखी है. इन रुझानों को देखें तो भाजपा को काफी नुकसान होता दिख रहा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इसने अपने दम पर 303 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं कांग्रेस 52 सीटों पर सिमट गई थी. उसे इस चुनाव में खासी बढ़त मिलने के संकेत मिल रहे हैं. अगर यही रुझान नतीजों में तब्दील होते हैं तो लोकसभा में एनडीए पहले के मुकाबले कमजोर स्थिति में रहेगा, जबकि विपक्ष अब मजबूत भूमिका में दिख सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here