Home छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम आने से पहले जीत की खुशी मेें भोज… शहर में...

चुनाव परिणाम आने से पहले जीत की खुशी मेें भोज… शहर में बना चर्चा का विषय…

45
0

चुनाव परिणाम आने से पहले जीत की खुशी मेें भोज
शहर में बना चर्चा का विषय

राजनांदगांव : आज 4 जून को लोक सभा चुनाव के मतगणना होने है। इसके बाद ही प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला हो पाएगा।

लेकिन शहर में एक शख्स ऐसा भी है जो चुनाव परिणाम आने से पहले टीवी चैनलों में चलने वाले एक्जीट पोल में एक पार्टी विशेष की बम्पर जीत की खुशी में शहर के पत्रकारों को ससम्मान बुलाकर भोज दिया।

पूर्व के उक्त राजनीतिक व्यक्ति के पत्रकारों को भोज दिया जाना शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त व्यक्ति के लिए गए भोज में शहर के वरिष्ठ पत्रकार, ब्यूरो चीफ, सम्पादक से लेकर प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया के सभी लोग पहुंचे हुए थे और आयोजित भोज समारोह में छककर सुस्वादु भोजन ग्रहण किया तथा उक्त व्यक्ति को उसके पंसदीदा पार्टी की जीत की खुशी की बधाई व शुभकामनाए दी।

बता दे कि देश में सात चरणों में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव का आज 4 जून को इवीएम में कैद परिणाम बाहर आएगा। इसके पश्चात ही प्रत्याशियों के जीत हार का फैसला हो पाएगा। इसके पहले चुनाव के अंतिम चरण की समाप्ति होते ही एक जून की शाम से देश के विभिन्न चैनलों ने एक्जिट पोल का प्रसारण करना शुरू कर दी‌ थी।

इसमें देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा व इसके गठबंधन के लोगों को 370 से लेकर 401 सीट में जीत दर्ज करते हुए दिखाया वही कांग्रेस के इंडिया गठबंधन का 135 से लेकर 160-65 तक सीटे दी है।

चूंकि सोमवार को शहर के वर्धमान नगर स्थित कम्यूनिटी हाल में पत्रकारों को भाजपा की पोल में जीत की खुशी में भोज देने वाला व्यक्ति पूर्व का कांग्रेसी रहा है जिसे पार्टी से निकाल दिया गया है।

उसे भाजपा की जीत की खुशी सम्हाले नहीं संभल रही थी। अत: चुनाव परिणाम आने से पहले पत्रकारों की एक बढिय़ा सा भोज देकर कांग्रेस के प्रति अपने मन की डाह को ठंडा किया वही पत्रकारों में जीत का खुशियाँ भी बांटी। उक्त व्यक्ति द्वारा चुनाव परिणाम आने के पहले ही‌ अपनी पसंदीदा पार्टी की जीत की खुशी में दिए गए भोज शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here