Home छत्तीसगढ़ Chhattisgarh Lok Sabha Result 2024: देर रात आया कांकेर और बालोद का...

Chhattisgarh Lok Sabha Result 2024: देर रात आया कांकेर और बालोद का परिणाम, जश्न में डूबे भाजपाई

33
0

Chhattisgarh Lok Sabha Result 2024: देर रात आया कांकेर और बालोद का परिणाम, जश्न में डूबे भाजपाई

छत्तीसगढ़ : में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। सबसे देर तक यहां पर कांकेर और बालोद लोकसभा सीट का परिणाम आया। छत्तीसगढ़ में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 11 में से 10 सीटों पर जीत दर्ज की है। सबसे देर तक यहां पर कांकेर और बालोद लोकसभा सीट का परिणाम आया।

एक तरफ जहां कांकेर में रिकाउंटिंग चल रही थी तो दूसरी ओर बालोद में भी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई थी। ऐसे में जब परिणाम आए तो भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। विधानसभा प्रत्याशी रहे राकेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी के चेहरे पर लोगों ने विश्वास दिखाया है

और हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम है कि हम जीत दर्ज करने में सफल हुए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ लुनिया ने कहा कि इन चार महीने में जो विष्णु देवसाय की सरकार ने काम किए हैं।

यह जीत का श्रेय हम उन्हे देते हैं बता दें कि रुझानों के आने के बाद से ही जश्न मनाने का दौर शुरू हो गया था।

गणना केंद्र के बाहर जमकर आतिशबाजी और नारेबाजी की गई। भाजपा के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास है और उनके द्वारा किए गए समर्पण भाव से काम का यह परिणाम है और पीएम मोदी की गारंटी पर हमारे लोकसभा और बालोद जिले के लोगों ने विश्वास जताया है इसके लिए हम उनके आभारी हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here