Home छत्तीसगढ़ बीजापुर में नौ नक्सलियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते दिनों IED...

बीजापुर में नौ नक्सलियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते दिनों IED विस्फोट में थे शामिल; विस्फोटक और जिलेटिन की छड़ें हुईं बरामद…

53
0

बीजापुर में नौ नक्सलियो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बीते दिनों IED विस्फोट में थे शामिल; विस्फोटक और जिलेटिन की छड़ें हुईं बरामद

बीजापुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बता दें कि पुलिस ने बीजापुर में दो जगहों से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है।

पांच नक्सलियों को फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडेम-कुपरेल गांव से गिरफ्तार किया गया जबकि चार अन्य को मद्देड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से विस्फोटक सेफ्टी फ्यूज जिलेटिन की छड़ें और बैनर भी बरामद किए हैं।

पीटीआई, बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो स्थानों से नौ नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच पिछले महीने एक पुलिस अधिकारी की कार को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में कथित रूप से शामिल थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में बताया कि पांच नक्सलियों को फरसेगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडेम-कुपरेल गांव से गिरफ्तार किया गया, जबकि चार अन्य को मद्देड़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इसमें कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए सभी नक्सली कथित तौर पर हत्या, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाने, सड़कें काटने, अवैध उगाही करने और माओवादी पोस्टर और बैनर लगाने की घटनाओं में शामिल थे। फरसेगढ़ से पकड़े गए लोगों की पहचान गुड्डू कुम्मा (25), बुधु कुम्मा (30), सुरेश ओयम (29), विनोद कोर्सा (25) और मुन्ना कुम्मा (25) के रूप में हुई है। ये सभी 15 मई को फरसेगढ़ क्षेत्र में दो पुलिसकर्मियों की कार को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में कथित रूप से शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here