Home छत्तीसगढ़ CCTV की वायर कटी तो केबल ऑपरेटरों की खैर नहीं:क्राइम के बाद...

CCTV की वायर कटी तो केबल ऑपरेटरों की खैर नहीं:क्राइम के बाद नहीं मिल पाती सीसीटीवी फुटेज, दुर्ग एसपी ने ऑपरेटरों को लगाई फटकार…

28
0

CCTV की वायर कटी तो केबल ऑपरेटरों की खैर नहीं: क्राइम के बाद नहीं मिल पाती सीसीटीवी फुटेज, दुर्ग एसपी ने ऑपरेटरों को लगाई फटकार

दुर्ग : शहर में बढ़ते अपराध और अधिकतर वारदात की जगहों पर खराब सीसीटीवी कैमरों की समस्या पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कड़ा संज्ञान लिया है।

एसपी ने इसे लेकर दुर्ग-भिलाई के सभी केबल ऑपरेटरों की बैठक बुलाई और उन्हें जमकर फटकार लगाई। एसपी ने कहा कि यदि दोबारा केबल की वायर कटने की शिकायत मिली तो वो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे।

दुर्ग एसपी के पास कई थाना प्रभारियों और क्राइम टीम की तरफ से ये रिपोर्ट दी गई थी कि उनके द्वारा अपराध निकाल में सबसे अहम भूमिका सीसीटीवी फुटेज की होती है। शहर में जितने भी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं,

केबल ऑपरेटर उनकी केबल को काट देते हैं। ऐसे में कई बार उन्हें अपराध के बाद सीसीटीवी फुटेज नहीं मिल पाती है। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए दुर्ग एसपी ने सभी केबल ऑपरेटरों को हिदायत दी है कि अपराधों की रोकथाम, अपराधियों की धरपकड़, यातायात व्यवस्था बनाए रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए दुर्ग-भिलाई शहर के विभिन्न स्थलों, चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। भविष्य में केबल कटिंग होने की शिकायत मिली तो संबंधित ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि दुर्ग भिलाई में 200 से अधिक केबल ऑपरेटर हैं। इनके द्वारा भी उन्हीं बिजली के पोल में अपनी केबल बिछाई गई है। केबल में खराबी आने पर उनके द्वारा केबल की समस्या को तो ठीक किया जाता है, लेकिन सीसीटीवी कैमरों के वायर को काट दिया जाता है। इससे कुछ महीने से पुलिसिंग के कार्यों में समस्या आ रही है।

एसपी के निर्देश के बाद केबल ऑपरेटरों में हड़कंप मच गया है। उन्होंने एसपी से कहा कि उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरों के केबल नहीं काटे जा रहे हैं। इस पर एसपी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। एसपी ने कहा कि पुलिस के पास हर कैमरे का बैकअप है।

कैमरा बंद होने से पहले जिस भी केबल ऑपरेटर का फुटेज उसमें रिकॉर्ड होगा उसके खिलाफ पुलिस कड़ा ऐक्शन लेगी। बैठक में सुखनंदन राठौर एएसपी, दुर्ग,सत्य प्रकाश तिवारी सीएसपी भिलाई नगर, सतीश ठाकुर डीएसपी ट्रैफिक, राजकुमार लहरे थाना प्रभारी भिलाई नगर और प्रभारी पुलिस कंट्रोल रूम भिलाई तापेश नेताम के साथ-साथ दुर्ग-भिलाई के 50 से अधिक केबल ऑपरेटर मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here