Home Accident सीमेंट से भरी ट्रक और धान से भरी ट्रक में जोरदार भिड़ंत,...

सीमेंट से भरी ट्रक और धान से भरी ट्रक में जोरदार भिड़ंत, बिजली के तार के चपेट में आने ट्रक जलकर खाक, देखें…

94
0

रायपुर/ अभनपुर। RAIPUR ACCIDENT BREAKING : राजधानी रायपुर से लगे अभनपुर नवापारा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरी ट्रक और सड़क किनारे खड़ी धान से भरी ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में 11000 W बिजली के तार से टकराने से शॉर्ट सर्किट से सीमेंट से भारी ट्रक में आग लग गई।

जबकि धान से भरी ट्रक सड़क किनारे पलट गई। घटना की सूचना पर पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची पूरी घटना नवापारा के ग्राम पोड़ की है।

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम पोंड (चम्पारण) के पास धान से भरी ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी।

गाड़ी के अंदर ट्रक चालक और परिचालक सो रहे थे। सुबह करीब 4.30 बजे आरंग की ओर से सीमेंट से भरी तेज रफ्तार ट्रक ने धान से भरी ट्रक को पीछे से टक्कर मारी दी। हादसे में धान से भरी ट्रक पलट गई। वहीं सीमेंट भरी ट्रक अनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकराते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया और तारों के टकराने से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गई

घटना के बाद सामाजिक कार्यकर्ता ब्रम्हानंद साहू  ने लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर औऱ कंडेक्टर को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here