मोदी ने एनडीए की बैठक में संविधान को माथे से लगाया, 9 जून को तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ
लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद देश में एक बार फिर से एनडीए सरकार (NDA) बनने जा रही है. पीएम मोदी 9 जून को शाम 6 बजे शपथ लेंगे. इससे पहले आज एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है. इस बैठक में नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा. पीएम मोदी इस बैठक में पहुंच गए हैं.
बैठक में पहुंचने के साथ ही पीएम मोदी ने मंच पर पहुंचने से पहले संविधान के आगे अपना शीश नवाया. इसके बाद वह मंच पर पहुंचे. मंच पर पहुंचते ही उन्होंने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से सबसे पहले हाथ मिलाया. इस मौके पर राजनाथ सिंह और अमित शाह ने संसदीय दल के नेता के तौर पर नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा.
इस बैठक में एनडीए के तमाम घटक दल के सांसद भी शामिल होंगे. नरेंद्र मोदी आगामी 9 जून को देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह को लेकर राष्ट्रपति भवन में तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.
पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई खास लोगों को न्योता भेजा गया है. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में काम करने वाले मजदूर, वंदे भारत और मेट्रो में काम कर रहे रेलवे के कर्मचारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा. वहीं ट्रांसजेंडर्स, स्वच्छता कार्यकर्ता ,केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को भी बुलाया जा रहा है. इसके साथ ही विकसित भारत के एंबेसडरों को निमंत्रित किया जाएगा, आठ हज़ार से भी अधिक लोगों की व्यवस्था की जा रही है.
शपथ ग्रहण समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन में तैयारियां शुरू हो चुकी है. बांग्लादेश, श्रीलंका, मालदीव, भूटान, नेपाल, मॉरीशस और सेशेल्स के शीर्ष नेताओं के सप्ताहांत में होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने की संभावना है. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और समारोह में शामिल होने के लिए चुने गए देशों के कुछ अन्य नेताओं को पहले ही निमंत्रण भेज दिया है.
नेपाल के पीएम पुष्प कमल दाहाल ‘प्रचंड’, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग टोबगे, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ और सेशेल्स के राष्ट्रपति वेवल रामकलावन उन नेताओं में शामिल हैं जिन्हें मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है.