नेपाल में भारी बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश की वजह से कई नदियों में आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण मरने वालों की संख्या 43 पहुंच गई है. वहीं 24 लोग गायब बताए जा रहे हैं, जबकि 20 घायल हैं.
नेपाल में कई नदियों के तटबंधों को नुकसान पहुंचा है, जिससे उनके किनारे रहने वालों लोगों के सामने संकट की स्थिति बन गई है. वहीं बाढ़ और भूस्खलन के कारण सभी मुख्य राजमार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है.
बारिश से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री और मदद के लिए लोग भेजे गए हैं. गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राहत अभियान से जुड़े कार्यों में तेजी लाई गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि करीब छह हजार लोग बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित है.