Home देश पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे बड़े नेता, शाम को होना है...

पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे बड़े नेता, शाम को होना है शपथ ग्रहण, …

56
0
 पीएम मोदी के आवास पर पहुंचे बड़े नेता, शाम को होना है शपथ ग्रहण, …
HIGHLIGHTS
  1. नरेंद्र मोदी : आज तीसरी बार लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
  2. Oath today: शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के राष्ट्र प्रमुख होंगे शामिल
  3. Council of ministers: मोदी के साथ कौन-कौन लेगा शपथ, टिकी देश की नजर

नई दिल्ली : मोदी सरकार 3.0 का शपथ ग्रहण आज शाम को होना है। पीएम मोदी सुबह से ही एक्शन में हैं। मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। साथ ही मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे और श्रद्धांजलि दी

 

भाजपा और एनडीए के बड़े सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंच रहे हैं। खबर है कि प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण से पहले इन्हें चाय पर बुलाया है। चर्चा है कि यहां वे सांसद पहुंच रहे हैं, जिन्हें शाम को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।

समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे को भाजपा नेता प्रह्लाद जोशी ने मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करने के लिए कल देर रात फोन किया। फिलहाल खरगे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए देशभर के सांसदों के साथ ही विदेशी मेहमानों का पहुंचना जारी है। वहीं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के बीच बैठकों का दौर भी जारी है

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर है। डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने समाचार एजेंसी ANI को बताया, ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश और आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी

नरेंद्र मोदी जैसे ही सदैव अटल पहुंचे, यहां मौजूद लोगों ने जयश्री राम के नारे लगाना शूरू कर दिया। इसके बाद मोदी वार मेमोरियल गए और शहीदों को नमन किया

 

वीडियो: मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थकों ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पूजा-अर्चना की।

चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे मोदी

12 जून को आंध्र प्रदेश में शपथ ग्रहण होना है। मुख्यमंत्री के रूप में एन चंद्रबाबू नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में नरेन्द्र मोदी भी शामिल होंगे। आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव नीरभ कुमार प्रसाद ने यह जानकारी की।

बताया कि प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल एस अब्दुल नजीर और अन्य गणमान्य लोगों के नायडू के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। नायडू बुधवार को सुबह 11ः27 बजे गन्नवरम हवाई अड्डे के पास केसरपल्ली आइटी पार्क में आंध्र प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here