रायपुर: तोखन साहू मोदी कैबिनेट नरेंद्र मोदी आज शाम 7.15 बजे तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। नरेंद्र मोदी के साथ-साथ कई सांसद भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ही मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने वाले सांंसदों को कॉल किया जा रहा है। अब तक 50 से अधिक सांसदों को कॉल किया जा चुका है। वहीं, इस बीच खबर आ रही है कि बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर सांसद तोखन साहू को मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने की चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि तोखन साहू को कभी भी आलाकमान से फोन आ सकता है। इसका मतलब ये है कि भाजपा ने एक बार फिर लोगों की समझ से परे दांव खेलते हुए दिग्गजों को दरकिनार कर दिया और तोखन साहू पर दांव खेला है। बता दें कि तोखन साहू पहली बार सांसद बने हैं।
बता दें कि तोखन साहू तेली समाज से आते हैं और छत्तीसगढ़ में साहू समाज की जनसंख्या ज्यादा है। यहां सरकार बनाने में भी तेली समाज का दबदबा देखने को मिलता है। ऐसे में भाजपा ने मोदी 3.0 में छत्तीसगढ़ के साहू समाज के लोगों को साधने की कोशिश की है।