Home छत्तीसगढ़ 24 ट्रेनों के बाद छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली अब ये ट्रेन...

24 ट्रेनों के बाद छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली अब ये ट्रेन भी हुई कैंसिल

115
0

 रायपुर : अगर आप भी ट्रेन से यात्रा कर रहे है तो जून माह में बहुत से ट्रेन कैंसल ओर कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए है. जिससे आपको यात्रा करने में परेशानी हो सकती है. रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया की अगर कोई यात्री दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद जोन की ओर यात्रा करने की ओर सोच रहे हैं

तो पहले ट्रेनों का पता कर लें, क्यों कि रेलवे ने सिकंदराबाद रेल मंडल के काजीपेट जंक्शन व बल्हारशाह सेक्शन के आसिफाबाद रोड- रेचनी रोड रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने के लिए कई ट्रेनों को रद्द (कैंसल) कर दिया.

रेलवे के इस तीसरी लाईन में काम की कारण 17 जून से 06 जुलाई तक अलग-अलगे तारीख में 24 ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें से 16 ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी. वहीं 8 ट्रेनों को अलग-अलग तारीख में परिवर्तित मार्ग करने चलाया जाएगा.

अगर यात्री इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले है तो एक बार चेक कर लें कि जिस दिन उन्होंने ट्रेन में टिकट बुक कराई उस दिन वह ट्रेन चलाई जा रही है कि नहीं या ट्रेन के रूट तो नहीं बदल दिए गए है. जानिए कौन कौन से ट्रेन रद्द किए है और कौन से ट्रेन के रूट बदले गए है

25 जून एवं 02 जुलाई 2024 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी नंबर 22619 बिलासपुर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 23 जून एवं 30 जून 2024 को तिरुनेलवेली से चलने वाली 22620 तिरुनेलवेली-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

• 24 जून एवं 01 जुलाई 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 24 जून एवं 01 जुलाई 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 22815 बिलासपुर-एर्णाकुलम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 26 जून एवं 03 जुलाई 2024 को एर्णाकुलम से चलने वाली 22816 एर्णाकुलम-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 26 व 29 जून एवं 03 व 06 जुलाई 2024 को कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचुवेलि एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

• 24 एवं 27 जून एवं 01 एवं 04 जुलाई 2024 को कोचुवेलि से चलने वाली 22648 कोचुवेलि- कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 24 जून, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07005 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

• 27 जून, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07006 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.

• 26 जून, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
• 28 जून, 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी ।
• 22 एवं 29 जून, 2024 को हैदराबाद से चलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
• 25 जून एवं 02 जुलाई 2024 को रक्सौल से चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
• 24 व 26 जून एवं 01 व 03 जुलाई 2024 को पटना से चलने वाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
• 26 जून एवं 03 जुलाई 2024 को हैदराबाद से चलने वाली 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
• 28 जून एवं 05 जुलाई, 2024 को सिकंदराबाद से चलने वाली 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी.
• 05 जून 2024 को 18109/18110 टाटानगर- नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
• 05 जून 2024 को 18113/18114 टाटानगर- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

• इसके साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के अंतर्गत ईस्ट कोस्ट रेलवे संबलपुर मंडल के संबलपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में सरला (SARLA) रेलवे स्टेशन पर नई लाइन कमीशनिंग हेतु प्री/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 07 जून से 14 जून 2024 तक किया जाएगा जिसके कारण गाड़ी नंबर 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर 07 से 14 जून 2024 तक रद्द रहेगी. और गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर 08 से 15 जून 2024 तक रहेगी.

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां
• 22 जून एवं 05 जुलाई को 20805 विशाखापटनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाड़ा- रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी.
• 22 जून एवं 05 जुलाई को नई दिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाडा- रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
• 27 जून एवं 04 जुलाई को 20803 विशाखापटनम- गांधीधाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
• 23 एवं 30 जून को 20804 गांधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम- वियजयवाड़ा-रायगढ़-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर रवाना होगी.
• 23 एवं 30 जून, 2024 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग विशाखापटनम-वियजयवाड़ा-रायगढ़- टिटलागढ़-रायपुर- नागपुर होकर रवाना होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here