Home Accident गाजियाबाद की तीन मंजिला इमारत में भीषण आग का कहर, 2 बच्चों...

गाजियाबाद की तीन मंजिला इमारत में भीषण आग का कहर, 2 बच्चों समेत 5 लोगों की मौत

42
0
हाइलाइट्स
  • गाजियाबाद के तीन मंजिला इमरत में लग गई आग
  • लोनी इलाके में घटी घटना में पांच लोगों की हुई मौत
  • दमकल टीम ने आग पर काबू पाने का किया प्रयास

गाजियाबाद: लोनी थाना क्षेत्र के बहेटा में एक मकान में भीषण आग लगने से कई लोगों की मौत हो गई। मकान में कुल सात लोग थे, जिसमें से एक बच्चे और महिला को बचा लिया गया। महिला झुलस गई। पांच लोग मौके पर फंस गए। घर के दो सदस्य घटना के दौरान बाहर थे

आग की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल की टीम ने आग बुझाई। आसपास के लोगों ने पास के घर से सीढ़ियां लगाकर भी बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाई। मौके पर दमकल की गाड़ियां को भी बुलाया गया। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

मृतकों में ये लोग शामिल

बेहटा हाजीपुर में 70 वर्षीय इश्तियाक परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में बेटा शेहफुर रहमान (35), शेहरफर की पत्नी नादरा (27), भाभी फरीम (32), फरीम का सात माह का बेटा शीश, नादरा की आठ वर्षीय बेटी इकरा, नादरा की बहन उजमा (25) है। बुधवार रात में आग लगने के दौरान इश्तियाक व उनका दूसरा बेटा सारिक बाहर थे।

परिवार के अन्य सभी सदस्य घर में थे। बुधवार देर रात भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर अचानक आग लग गई। सूचना पर पुलिस व अग्निशमन विभाग की टीम पहुंची। उजमा को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। अन्य लोगों को बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत हो गई। एडिशनल पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पांच लोगों की मौत हुई है।

पहली और दूसरी मंजिल पर लोग फंसे

एडिशनल पुलिस कमिश्नर दिनेश कुमार पी. ने बताया कि देर रात मकान में आग लगने की सूचना मिली। एक बच्चे और महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग पहली और दूसरी मंजिल में लगी थी। आग ग्राउंड फ्लोर से लगना शुरू हुई थी। इससे पहली और दूसरी मंजिल के लोग फंस गए। जिनमें पांच लोग शामिल थे, उनकी मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here