Home Accident कुवैत में भीषण आग में मारे गए 41 भारतीय, पीएम मोदी ने...

कुवैत में भीषण आग में मारे गए 41 भारतीय, पीएम मोदी ने जताया शोक, 2 लाख की सहायता राशि का ऐलान

61
0

कुवैत: से बुधवार को ऐसी खबर आई, सुनते ही भारत में शोक की लहर दौड़ गई. कुवैत के मंगफ क्षेत्र में विदेशी मजदूरों वाली एक बहुमंजिला इमारत में बुधवार को भीषण आग लग गई. इस अग्निकांड में कुल 49 लोगों की मौत हो गई. इनमें 41 भारतीय थे. इस हादसे में 50 से अधिक अन्य लोग घायल हो गए. यह आग उस वक्त इमारत में लगी, जब प्रवासी मजदूर सो रहे थे. बताया जा रहा है कि इस इमारत में कुल 196 लोग रहते थे. अल-मंगफ नामक बिल्डिंग में भीषण आग लगने से कुल 49 लोगों की जान गई है. मरने वालों में 40 भारतीयों के अलावा, बाकी पाकिस्तान, फिलीपिन, मिस्र, नेपाल के नागरिक थे. इस बीच पीएम मोदी ने कुवैत अग्निकांड पर समीक्षा बैठक की और प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक भारतीय नागरिकों के परिवारों को 2 लाख अनुग्रह राशि का ऐलान किया

कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में 49 लोगों की आग से झुलसकर मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में मरने वाले लोगों में 30 भारतीय हैं. इस घटना के बाद भारत सरकार की ओर से तत्काल कुवैत की सरकार से संपर्क किया गया और घायलों के शीघ्र इलाज को कहा गया.

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत शहर में आग लगने की दुर्घटना के मद्देनजर स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. जिसमें भारतीय मूल के लोग प्रभावित हुए हैं. प्रधानमंत्री ने कुवैत में आग लगने की दुर्घटना में हुई लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया.

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की. वहीं, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. जबकि, घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे

मेरी संवेदनाएं सभी लोगों के साथ हैं- PM मोदी

पीएम मोदी का कहना है कि कुवैत शहर में आग लगने की दुर्घटना दुःखद है. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि कुवैत स्थित भारतीय दूतावास स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है और प्रभावितों की सहायता के लिए अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here