CG Delivery on Floor: छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने सरकारी अस्पतालों में मरीजों की फोटो लेना व वीडियो बनाना बैन कर दिया है। सरगुजा जिले के एक अस्पताल में महिला की डिलवरी का विडयो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
एसीएस ने आदेश में कहा गया है कि किसी महिला मरीज का फोटो लेना व वीडियो बनाना निजता का उल्लंघन है। इससे महिलाओं की सामाजिक प्रतिष्ठा व सम्मान पर बुरा असर पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में न केवल सामान्य लोग बल्कि सरकारी स्टाफ भी मरीज का न फोटो ले सकता है और न वीडियो बना सकता है।
मामले में बीएमओ राजवाड़े व स्टाफ नर्स पैकरा सस्पेंड
इस मामले में लापरवाही बरतने पर शासन ने बीएम डॉ.पीएन राजवाड़े व सीएमएचओ ने स्टाफ नर्स कन्या पैकरा को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल लोगों ने वीडियो बनाने के दौरान प्रसूता महिला की निजता का ध्यान नहीं रखा। सोशल मीडिया में डिलीवरी का वीडियो वायरल होने के बाद न केवल महिला, बल्कि उनके परिजनों को भी काफी परेशानी