Home देश यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन स्पेशल ट्रेनों का बदला नंबर, अब पैसेंजर...

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन स्पेशल ट्रेनों का बदला नंबर, अब पैसेंजर बन इन नंबरों से चलेंगी, देखें लिस्ट

35
0

यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब कई पैसेंजर ट्रेनें पुराने नंबर से चलेंगे. दरअसल, कोरोना काल के बाद स्पेशल ट्रेन के रूप में नए नंबर के साथ चलाई गई पैसेंजर ट्रेनें फिर से पुराने नंबर से ही चलाने का निर्णय लिया गया है. इस संबंध में रेलवे ने सभी संबंधित स्टेशनों को पत्र जारी कर सूचित किया है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि स्पेशल नंबर से चलाई जा रहीं सभी ट्रेनें एक जुलाई से अपने पुराने नंबर से ही चलेंगी.

सभी पैसेंजर ट्रेनों में (आईसीएफ,डेमू और मेमू) एक जुलाई से उनके वास्तविक नंबर से चलाया जाएगा. ट्रेनों के अनुसार उनके पुराने नंबरों को पुनः परिवर्तन किया जा रहा है. अलग-अलग स्टेशन से खुलने वाले इन ट्रेनों को अब उनके वास्तविक नंबर से चलाया जाएगा.

क्र.सं. ट्रेन सं. पुरानी ट्रेन सं. कहाँ से कहाँ तक

 03323 / 03324 53323 / 53324 सिन्द्री टाउन धनबाद

 03327 / 03328 53327 / 53328 सिन्द्री टाउन गोमो

 03341 / 03342 53357 / 53358 बरकाकाना डेहरी ऑन सोन

 03343 / 03344 53343 / 53344 चोपन गोमो. 03361 / 03362 53347 / 53348 बरवाडीह गोमो

 03363 / 03364 53349 / 53350 डेहरी ऑन सोन बरवाडीह

 03369 / 03370 53369 / 53370 मधुपुर कोडरमा

 03371 / 03372 53371 / 53372 कोडरमा बरकाकाना

 03637 / 03638 53375 / 53376 बरकाकाना सिधवार

 03601 / 03602 53333 / 53334 सिन्द्री टाउन धनबाद

 03605 / 03606 53365 / 53366 महेशमुण्डा कोडरमा

 03607 / 03608 53373 / 53374 कोडरमा बरकाकाना

 03331 / 03332 53339 / 53340 चन्द्रपुरा धनबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here