Home देश मोदी पावर से शेयर बाजार ने छू लिया 5 ट्रिलियन का आंकड़ा,...

मोदी पावर से शेयर बाजार ने छू लिया 5 ट्रिलियन का आंकड़ा, निवेशकों को दिख रहा हरा-हरा

53
0

भारत में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन चुकी है. नई सरकार के गठन के बाद से भारत के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखी गई है. वहीं, भारत के शेयर मार्केट वैल्यू पहली बार 5 ट्रिलियन डॉलर (5 लाख करोड़ डॉलर) से ज्यादा हो गई है. नई सरकार से पॉलिसी निरंतरता की उम्मीद के बीच यह आंकड़ा सामने आया है.

ब्लूमबर्ग द्वारा कम्पाइल्ड डेटा के मुताबिक, देश का इक्विटी मार्केट पिछले सप्ताह थ्रेसहोल्ड में टॉप पर पहुंचने के बाद अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग की श्रेणी में शामिल हो गया है. भारत को अपने एक्सचेंजों पर लिस्टेड कंपनियों के कैपिटलाइजेशन में नवीनतम 1 ट्रिलियन डॉलर जोड़ने में लगभग 6 महीने लग गए.

भारतीय शेयर बाजार आया दुनिया में चौथे नंबर पर
भारत ने हांगकांग से चौथे सबसे बड़े ग्लोबल इक्विटी बाजार का टैग वापस ले लिया है. देश का मार्केट कैप बढ़कर 5.21 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया. इसकी तुलना में, हांगकांग शेयर बाजार का मार्केट कैप 5.17 ट्रिलियन डॉलर है.

सबसे ज्यादा कैपिटलाइजेशन वाले देश
देश               कैपिटलाइजेशन
अमेरिका        56.49 ट्रिलियन डॉलर
चीन               8.84 ट्रिलियन डॉलर
जापान           6.30 ट्रिलियन डॉलर
भारत             5.21 ट्रिलियन डॉलर
हांगकांग         5.17 ट्रिलियन डॉलर

बीते हफ्ते शेयर बाजार में रही तेजी
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 299.41 अंक या 0.39 फीसदी के लाभ में रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 175.45 अंक या 0.75 फीसदी चढ़ गया. सेंसेक्स 13 जून को 77,145.46 अंक के अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचा, जबकि निफ्टी ने 14 जून को 23,490.40 अंक के अपने नए शिखर को छुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here