Home छत्तीसगढ़ कांकेर: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत चार घयाल मोबाइल...

कांकेर: आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत चार घयाल मोबाइल भी फटा पेड़ के नीचे खड़े थे सभी

47
0

कांकेर : जिले के नरहरपुर थाना अंतर्गत थानाबोडी में आकाशीय बिजली गिरने से 21 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार ग्रामीण घयाल हो गए। घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर में इलाज जारी है।

गौरतलब है कि आज सुबह नरहरपुर क्षेत्र में गरज चकम के साथ तेज बारिश हो रही थी। घर के बाड़ी में काम कर रहे गीतेश्वर कुंजाम 20 वर्ष, नरेश कुंजाम 26 वर्ष, रमाकांत सिन्हा 32 वर्ष, यगुवेन्द्र टेमरे 18 वर्ष और तमेश्वरी सिन्हा 21 वर्षीय ह्रदय राम के घर के बॉडी में काम कर रहे थे बारिश से बचने के लिए पेड़ का सहारा लेकर सभी अपना मोबाइल इस्तेमाल कर रहे थे इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी आकाशीय बिजली गिरने से मोबाइल वही फट गया। वहीं इस घटना में तमेश्वरी सिन्हा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार लोग घायल हो गए।

बारिश में आकाशीय बिजली से कैसे बचें : बरसात के दिनों में आकाशीय बिजली अक्सर जानलेवा साबित होती है. खेतों में काम करने वाले, पेड़ों के नीचे पनाह लेने वाले, तालाब में नहाते समय आकाशिय बिजली गिरने से इसकी चपेट में आने की संभावना अधिक रहती है. इसलिए बारिश के समय इन जगहों से दूर पर रहने की सलाह दी जाती है.

  1. जब आप घर के भीतर हों तो बिजली से संचालित उपकरणों से दूर रहें.
  2. तार वाले टेलीफोन का उपयोग नहीं करना चाहिए.
  3. खिड़कियां और दरवाजे बंद कर रखें.
  4. बरामदे और छत से दूरी बनाकर रहे.
  5. ऐसी वस्तुएं जो बिजली के सुचालक हैं, उनसे भी दूर रहें.
  6. धातु से बने पाइप, नल, फव्वारा, वाश बेसिन आदि से दूर रहें.
  7. खेतों, पेड़ों, तालाब से भी दूरी बनाकर रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here