Home छत्तीसगढ़ बीएसपी कर्मियों के भोजन में निकला काकरोच, जमकर हुआ हंगामा…

बीएसपी कर्मियों के भोजन में निकला काकरोच, जमकर हुआ हंगामा…

36
0
  1. भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों का था प्रशिक्षण
  2. भोजन में काकरोच मिलने से मच गया हंगामा
  3. यूनियन नेताओं ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत

 भिलाई: भिलाई इस्पात संयंत्र के बीटीआई सेंटर में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे कर्मियों को मिले भोजन में काकरोच मिलने से हंगामा मच गया। घटना बुधवार दोपहर की है। घटना के बाद यूनियन नेताओं ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है।

भिलाई इस्पात संयंत्र के बीटीआई सेंटर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दौरान भोजन की व्यवस्था भी वहीं की गई है। कर्मचारियों के मुताबिक, आज भोजन को लेकर अव्यवस्था की स्थिति बन गई थी। पहले राउंड में सभी कर्मियों को भोजन उपलब्ध नहीं हो पाया। बनाया गया। दूसरी बार जो भोजन परोसा गया, उसमें ही एक कर्मचारी जो वहां कम्प्यूटर की ट्रेनिंग देने पहुंचे थे, उनकी प्लेट में काकरोच मिला

एक कर्मी के प्लेट में काकरोच मिलते ही अन्य कर्मी जो वहां भोजन कर रहे थे उन्होंने भी प्लेट वैसे ही रख दिया। इसके बाद कुछ देर तक हंगामा की स्थिति बन गई थी। किसी तरह वहां माहौल को वरिष्ठ कर्मचारियों ने शांत कराया।

कर्मचारियों का कहना था कि बीटीआई में अक्सर भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठते रहे हैं। बावजूद प्रबंधन इसे लेकर गंभीर नहीं है। आज की घटना के बाद  यूनियन नेताओं  ने इसकी शिकायत महाप्रबंधक अमूल्य प्रियदर्शी से भी की है।भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी है। इस तरह की लापरवाही से कभी भी अनहोनी हो सकती है। इधर इस घटना के संबंध में बीएसपी प्रबंधन का पक्ष नहीं मिल पाया।

 

है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here