Home छत्तीसगढ़ भिलाई में ऑनलाइन एप्प के जरिये हुई दो युवकों की दोस्ती, फिर...

भिलाई में ऑनलाइन एप्प के जरिये हुई दो युवकों की दोस्ती, फिर ऐसा क्या हुआ की एक ने कर दी दूसरे की हत्या?

69
0

भिलाई (दावा)। भिलाई के वैशाली नगर में हुई हत्या की गुत्थी को दुर्ग पुलिस ने सुलझा लिया है। सबसे पहले दो युवकों की ऐप के माध्यम से एक दिन पहले दोस्ती हुई थी। दोनों मिलते है, फिर दोनों के बीच विवाद होता है, पुलिस की माने तो दोनों के बीच संबंध बनाने को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या का आरोपी हरियाणा का रहने वाला है जो अभी दुर्ग में हॉस्टल में रह कर पढ़ाई कर रहा था। 21 वर्षीय आरोपी अनमोल राणा ने वेदांत शर्मा की हत्या की है। दुर्ग पुलिस ने प्रेस वार्ता में मामले का खुलासा किया है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, मृतक के चाचा संजय कुमार ने वैशाली नगर में दिनांक 18, जून को थाना में सूचना दिया कि उसका भतीजा वेदांत शर्मा 17, जून के रात्रि लगभग 10.00 बजे अपने मां की कार लेकर अकेला घर से निकला था, जो रात्रि में लगभग 12.30 बजे अपने दोस्त जिसका नाम वह नहीं जानता उसके साथ वापस घर आया और दोनों अपने कमरे में चले गये, जब अगले दिन सुबह लगभग 7 बजे वह पेपर लेने के लिये गेट के पास गया और गेट से न्यूज पेपर निकालकर घर में जा रहा था उसी दौरान उसके भतीजे का दोस्त कमरे से बाहर निकलकर नमस्ते करते हुये चला गया।

मृतक के चाचा ने बताया कि, सुबह लगभग 09.00 बजे काम वाली बाई झाडू पोछा करने के लिये आयी तो वेदांत अपने कमरे से बाहर नहीं आया था, झाडू लगाना है बोलने पर प्रार्थी की मां ने वेदांत के कमरे के दरवाजा को खटखटाया तो कोई आवाज नही आया, इस पर दरवाजा खोलकर देखा गया तो वेदांत बिस्तर मे न होकर पलंग के नीचे नग्न अवस्था में पड़ा था, उसका चेहरा काला पड़ गया था तथा मुहं से खुन निकलकर सुख गया था।

एडिशनल एसपी सुखनंदन राठौर और डीएसपी क्राइम ब्रांच हेमप्रकाश नायक ने मामले का खुलासा कर बताया कि आरोपी इतना शातिर था कि उसने मृतक के मोबाइल से ग्रिल्डर एप को डिलिट भी कर दिया। लेकिन मोबाइल फोन के लास्ट कॉल डिटेल से आऱोपी की पहचान हो गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here