- जहरीली शराब पीने वालों का 4 अस्पतालों में चल रहा इलाज
- कुल 193 लोगों को कराया गया भर्ती, अब 140 लोग सुरक्षित
- मिथेनॉल युक्त जहरीली शराब पीने से कल्लकुरिची में हुआ था हादसा
कल्लकुरिची। तमिलनाडु के कल्लकुरिची में जहरीली शराब पीने से 53 लोग अब तक दम तोड़ चुके हैं। जहरीली शराब का यह मामला 19 जून को सामने आया था, जिसके बाद से लोगों की मौत का सिलसिला जारी है। बताया गया कि मृतकों ने मेथेनॉल युक्त जहरीली शराब का सेवन किया था।
कल्लाकुरिची कलेक्टर एमएस प्रशांत के अनुसार, इलाज करा रहे 193 लोगों में से 140 फिलहाल सुरक्षित हैं। कुछ लोग वेंटिलेटर पर हैं। अब तक कुल 53 लोगों की मौत हो चुकी ह
शराब घटना में मरने वालों के बच्चों का खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि जहरीली शराब त्रासदी में ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता या इनमें से किसी एक को खोया है, उनकी शिक्षा और छात्रावास का खर्च सरकार उठाएगी। स्टालिन ने इस घटना को ‘दर्दनाक’ बताया स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि तमिलनाडु सरकार मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की सहायता राशि देगी।
जहरीली शराब मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मामले की तमिलनाडु पुलिस की सीबीआई सीआईडी शाखा जांच करेगी।
सरकार ने CB-CID को जांच सौंपी, DM-SP हटाए गए
तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने शराब कांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को 10 लाख देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने CB-CID को मामले की जांच सौंपी है। साथ ही कल्लाकुरिची DM श्रवण कुमार जाटवथ का ट्रांसफर किया है, जबकि SP समय सिंह मीना को सस्पेंड किया है।
इसके अलावा कल्लाकुरिची जिले की निषेध शाखा के पुलिसकर्मियों समेत 9 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है। CM स्टालिन ने मंत्री ईवी वेलु और सुब्रमण्यम को प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए कल्लाकुरिची भेजा है।
एमएस प्रशांत को जिले का नया कलेक्टर और राजथ चतुर्वेदी को SP नियुक्त किया गया है। सलेम रेंज DIG उमा ने कहा- कल्लाकुरिची में 7 एसपी और 1000 पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं। एक हेल्प डेस्क भी बनाई है।