रायपुर : में लाखों रुपये का गबन करने का मामला सामने आया है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के दो अधिकारियों ने मिलकर 52 लाख रुपये गबन कर लिया।
मामले में एफआईआर होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की खोजबीन कर गिरफ्तार किया है। पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है
प्रार्थी शरद चंद्र गांगने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित शाखा प्रबंधक ने थाना मौदहापारा में रिपोर्ट लिखाई है।
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि बैंक की विजिलेंस सेल की ओर से 23 अगस्त 2023 को बैंक की शाखा सीओडी में निरीक्षण के दौरान शाखा में पदस्थ कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर के बचत अमानत खाता और शाखा के सेवानिवृत्त सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे के बचत अमानत खाता का परीक्षण करने पर मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक आर्थिक लेन-देन किया गया था।
जांच अरूण, चन्द्रशेखर और संजय कुमार शर्मा पूर्व सहायक लेखापाल शाखा सीओडी ने मिली भगत करके अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान विभिन्न तिथियों में शाखा के F- D- Interest Paid ,oa D-D- Interest Paid खातों को नामे (Debit) कर और अन्य खातेदारों के खातों से अत्याधिक राशि का आहरण करके आर्थिक अनियमितता कर बैंक को लगभग 52 लाख रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई।
उन्होंने बताया कि अरूण कुमार बैसवाडे, चंद्रशेखर डग्गर और संजय कुमार शर्मा ने अपने कार्यकाल के दौरान मिलीभगत कर विभिन्न खातों में गडबडी कर फर्जी तरीके से अपने-अपने स्वयं के खाते में बहुत बडी राशि जमा और आहरण कर अमानत में खयानत कर विभिन्न प्रकार की आर्थिक अनियमितता बरतते करीबन 52 लाख रुपये का गबन किया। मामले में एफआईआर होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी करते हुए प्रकरण में आरोपी अरूण कुमार बैसवाडे और संजय कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।