बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में गल्ला व्यापारी ने दर्जनों लोगों झांसा दिया. फिर लाखों रुपये की ठगी की है.
व्यापारी लंबे समय से रामानुजगंज में रहकर कर गल्ला का धंधा करता था. लोगों को विश्वास में लेकर पैसे की लेनदेन किया करता था, लेकिन उस वक्त व्यापारियों के होश उड़ गए जब उन्हें पता चला कि गला व्यापारी अपना सबकुछ बेचकर कहीं फरार हो गया है.
इतना पता चलते ही व्यापारियों में हड़कंप मच गया. फिर गल्ला व्यापारी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई गई.
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में लगभग 50 सालों से रह रहे राजू राय उर्फ नेपाली रामानुजगंज में गल्ला व्यापारी का काम किया करता था. लोगों से मक्का, महुआ और गेहूं जैसे कई चीजों की खरीद कर लेनदेन किया करता था. लंबे समय से यहां रहने से लोगों के बीच एक अच्छी विश्वास उसने बना लिया था. फिर लोगों को विश्वास में रखकर लाखों रुपये का लेनदेन किया करता था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
स्थानीय व्यापारियों को क्या पता था कि एक दिन यही गला व्यापारी उनसे लाखों रुपये की ठगी कर चला जाएगा. इतना ही नहीं गला व्यापारी ने रामानुजगंज शहर में मकान तक खरीद लिया था, लेकिन एक दिन सबकुछ बेचकर बिना किसी को कुछ बताएं यहां से परिवार सहित फरार हो गया. जैसे ही इस बात की जानकारी व्यापारियों को लगी उनके पांव तले जमीन खिसक गई.