नीट एमडीएस परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी काउंसलिंग 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है. इसके लिए आज, 01 जुलाई 2024 से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट पर नीट एमडीएस 2024 का पूरा शेड्यूल व अन्य जरूरी डिटेल्स चेक कर सकते हैं. बता दें कि नीट एमडीएस काउंसलिंग तीन राउंड में पूरी होगी. तीनों राउंड खत्म हो जाने के बाद लास्ट में स्ट्रे राउंड आयोजित किया जाएगा. नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 07 जुलाई, 2024 तय की गई है. इसके बाद आपको दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा. जानिए एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं.
नीट एमडीएस काउंसलिंग में कौन शामिल हो सकता है?
नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं (NEET MDS Counselling Eligibility Criteria). सभी क्राइटेरिया को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 में शामिल हो सकेंगे-
1- बीडीएस डिग्री- नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीडीएस की डिग्री होना जरूरी है. इस यूनिवर्सिटी या संस्थान का स्टेट डेंटल काउंसिल से रजिस्टर्ड होना अनिवार्य है.
2- स्टेट डेंटल काउंसिल- नीट एमडीएस काउंसलिंग में पार्टिसिपेट करने के लिए स्टेट डेंटल काउंसिल के साथ प्रोविजनल या परमानेंट रजिस्ट्रेशन होना चाहिए. इससे कैंडिडेट की योग्यता साबित होती है और उसे डेंटिस्ट्री प्रैक्टिस करने के योग्य माना जाता है.
3- 1 साल की इंटर्नशिप- किसी मान्यता प्राप्त डेंटल कॉलेज में एक साल की रोटेटरी इंटर्नशिप करना अनिवार्य है. डेंटल इंटर्नशिप से प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस मिलता है, जो कि पोस्टग्रेजुएशन की पढ़ाई में भी बहुत काम आता है.
नीट एमडीएस काउंसलिंग शेड्यूल
नीट एमडीएस काउंसलिंग 3 राउंड्स में होगी. जुलाई से सितंबर तक का पूरा शेड्यूल आप यहां चेक कर सकते हैं. इसमें सीट अलॉटमेंट तक की पूरी जानकारी दी गई है.
नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग राउंड 1
नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 01 जुलाई से 07 जुलाई 2024
पेमेंट डेट 7 जुलाई 2024
चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग 2 जुलाई से 7 जुलाई 2024
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 8-9 जुलाई 2024
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 10 जुलाई 2024
कॉलेज में रिपोर्टिंग 11 जुलाई से 17 जुलाई 2024
नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग राउंड 2
नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 22 जुलाई से 28 जुलाई 2024
पेमेंट डेट 28 जुलाई 2024
चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग 23 जुलाई से 28 जुलाई 2024
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 30 जुलाई 2024
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 31 जुलाई 2024
कॉलेज में रिपोर्टिंग 1 अगस्त से 7 अगस्त 2024
नीट एमडीएस 2024 काउंसलिंग राउंड 3
नीट एमडीएस काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त से 18 अगस्त 2024
पेमेंट डेट 18 अगस्त 2024
चॉइस फिलिंग एंड लॉकिंग 13 अगस्त से 18 अगस्त 2024
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 20 अगस्त 2024
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 21 अगस्त 2024
कॉलेज में रिपोर्टिंग 22 अगस्त से 28 अगस्त 2024
नीट एमडीएस 2024 स्ट्रे वैकेंसी राउंड
चॉइस फिलिंग/ लॉकिंग 2 से 5 सितंबर 2024
सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 6 सितंबर 2024
सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 7 सितंबर 2024
इंस्टीट्यूट में रिपोर्टिंग 9 से 14 सितंबर 2024
NEET MDS 2024: नीट एमडीएस काउंसलिंग के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी-
नीट एमडीएस स्कोर कार्ड और एडमिट कार्ड
नीट एमडीएस परीक्षा पास करने का सर्टिफिकेट
कॉलेज मार्कशीट
डेंटल काउंसिल द्वारा दिया गया प्रोविजनल सर्टिफिकेट
क्लास 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
वैलिड गवर्नमेंट आईडी प्रूफ (आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस)
इंटर्नशिप सर्टिफिकेट
डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट
फिजिकली हैंडिकैप्ड सर्टिफिकेट (अगर जरूरी है)
एससी/ एसटी/ ओबीसी सर्टिफिकेट (अगर जरूरी है)
नीट एमडीएस काउंसलिंग नॉन रिफंडेबल फीस
नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 के लिए विभिन्न कैटेगरी के उम्मीदवारों को निर्धारित फीस भी जमा करनी होगी. नॉन रिफंडेबल फीस की डिटेल्स नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं-
50% AIQ/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए फीस
जनरल 1000 रुपये
डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए फीस
सभी कैटेगरी के लिए 5000 रुपये
एससी/ एसटी/ ओबीसी 500 रुपये
NEET MDS Counselling Fees: नीट एमडीएस काउंसलिंग रिफंडेबल फीस
नीट एमडीएस काउंसलिंग 2024 की ट्यूशन फीस का कुछ हिस्सा रिफंडेबल है. इसकी डिटेल्स आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं-
50% AIQ/ सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए फीस
जनरल 25 हजार रुपये
डीम्ड यूनिवर्सिटी के लिए फीस
सभी कैटेगरी के लिए 2 लाख रुपये
एससी/ एसटी/ ओबीसी 10 हजार रुपये