Home देश SSC सीएचएसएल से लेकर BPSC TRE 3 तक, जुलाई में होंगी ये...

SSC सीएचएसएल से लेकर BPSC TRE 3 तक, जुलाई में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं

48
0

जुलाई महीने में आयोजित होने वाली पहली बड़ी परीक्षा है एसएससी सीएचएसएल. इसका आयोजन 1 से 11 जुलाई के बीच होगा यानी एग्जाम शुरू हो गया है. हर दिन चार शिफ्ट होंगी. इसका आयोजन 3712 पदों के लिए हो रहा है.अगली परीक्षा है आयुष पीजी 2024. इसका आयोजन 6 जून के दिन किया जाएगा. एडमिट कार्ड आज यानी 2 जुलाई को रिलीज हो सकते हैं. एनटीए परीक्षा का आयोजन करेगी, रिजल्ट भी इसी महीने जारी होने की संभावना है. इसका पूरा नाम ऑल इंडिया आयुष पोस्टग्रेजुएट इंट्रेंस टेस्ट है.इसी महीने दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन कमीशन मेट्रन परीक्षा का आयोजन भी करेगा. एग्जाम 7 से 13 जुलाई 2024 के बीच कंप्यूटर मोड में लिया जाएगा. डिटेल जानने के लिए dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.

हरियाणा में सिविल जज पद पर नियुक्ति के लिए हरियाणा ज्यूडिशियल सर्विस मेन परीक्षा का आयोजन 12 से 14 जुलाई 2024 के बीच किया जाएगा. कुल 174 पदों पर भर्ती होगी, प्री पास करने वाले ही मन्स देंगे और इसके बाद इंटरव्यू आयोजित होगा.यूपीएससी का कंबाइंड मेडिकल सर्विस एग्जाम 14 जुलाई 2024, दिन रविवार को आयोजित होगा. इसी दिन दो शिफ्ट में दो पेपर आयोजित किए जाएंगे. डिटेल्स जानने के लिए upsc.gov.in पर जा सकते हैं.

बिहार टीचर रिक्रूटमेंट के तीसरे चरण के अंतर्गत बीपीएससी टीआरई का आयोजन 19 से 22 जुलाई के बीच होगा. इस परीक्षा की तारीख कई बार बदल चुकी है और अब ये नई तारीखें हैं. इस बार 87 हजार से ज्यादा पद भरे जाएंगे

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की अगली परीक्षा रेडियोग्राफर भी इसी महीने आयोजित होगी. तारीख तय हुई है 20 जुलाई. कुल 5 पद भरे जाएंगे और इनकी नियुक्ति नई दिल्ली म्यूनिसिपल काउंसिल में होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here